गुवाहाटी: असम (Assam) में कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. महिला कांग्रेस प्रमुख सुष्मिता देव ने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है. हालांकि बीजेपी को ओर से बताया गया है कि देव फिलहाल उनके संपर्क में नहीं है. इस बीच, पार्टी के नेता हाल के घटनाक्रम पर चुप्पी साधे हुए हैं. सीट बंटवारे पर मतभेद की खबरों के बीच कांग्रेस ने कहा: सुष्मिता देव पार्टी के साथ
असम से सांसद और बीजेपी महासचिव डॉ राजदीप रॉय (Rajdeep Roy) ने कहा “सुष्मिता देव फिलहाल बीजेपी में शामिल नहीं हो रही हैं. जैसा की मुझे पता है वह बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में नहीं हैं. कांग्रेस से उनका इस्तीफा उनका निजी फैसला है.”
सुष्मिता ने अपने त्यागपत्र में पार्टी छोड़ने के कारण का कोई उल्लेख नहीं किया, हालांकि उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही खुद को मिले मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए सोनिया गांधी और पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आशा करती हूं जब मैं जनसेवा के अपने जीवन में नया अध्याय शुरू करने जा रही हूं तो आपकी शुभकामनाएं मेरे साथ होंगी.’’
पूर्व कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने पार्टी से इस्तीफ़ा दिया। pic.twitter.com/pQ7DKexNdt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2021
उनके अगले राजनीतिक कदम के बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, हालांकि उनके करीबी कुछ सूत्रों का कहना है कि वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं. कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सुष्मिता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने प्रोफाइल से संबंधित कुछ जानकारियां बदल दीं. उन्होंने अपने प्रोफाइल में ‘कांग्रेस की पूर्व सदस्य’ और ‘अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष’ लिख दिया है.
Sushmita Dev (former Congress leader) at present is not joining BJP. She isn't in touch with senior leaders of BJP is what I have learned from our leaders in the state. Her resignation from Congress is her own personal call: Dr. Rajdeep Roy, MP & General Secy BJP Assam pic.twitter.com/lOK7dFgaq7
— ANI (@ANI) August 16, 2021
बात दें कि देब ने राष्ट्रीय राजधानी में नई नियुक्त असम कांग्रेस टीम के साथ सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी से मुलाकात के दो दिन बाद इस्तीफा दिया है. देब स्वर्गीय पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संतोष मोहन देब की बेटी हैं. वह असम के सिलचर से लोकसभा सदस्य रही हैं. असम विधानसभा चुनाव से पहले, अफवाहें थीं कि वह पार्टी छोड़ रही हैं. इसी साल मार्च में एआईयूडीएफ के साथ सीट बंटवारे पर पार्टी नेताओं में मतभेद के बीच सुष्मिता के इस्तीफे की खबर आई थी. हालांकि, उन्होंने तब पार्टी छोड़ने की बात को नकारा था.