Nirmala Sitharaman on LTC Facility: अर्थव्यवस्था में तेजी लाने को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, निर्मला सीतारमण ने एलटीसी कैश बाउचर्स योजना सहित 10 हजार रुपये अडवांस देने की घोषणा की

देश में एक तरफ कोरोना वायरस महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र की सरकार सवालों के घेरे में है. हालांकि इन तमाम विवादों के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था में तेजी आए इसके लिए कई बड़े फैसले लिए हैं. बताना चाहते हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एक प्रेस वार्ता के जरिए अर्थव्यवस्था में तेजी आए इसे लेकर एलटीसी सहित कई घोषणाएं की हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और एलटीसी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था (Economy) को लेकर केंद्र की सरकार सवालों के घेरे में है. हालांकि इन तमाम विवादों के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था में तेजी आए इसके लिए कई बड़े फैसले लिए हैं. बताना चाहते हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज एक प्रेस वार्ता के जरिए अर्थव्यवस्था में तेजी आए इसे लेकर एलटीसी सहित कई घोषणाएं की हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार (Modi Govt) ने मांग को बढ़ाने के लिए एलटीसी कैश बाउचर्स और फेस्टिवल एडवांस योजना लायी है.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि महामारी ने अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव ​डाला. सरकार की कई घोषणाओं के जरिए गरीब और कमजोर तबकों की जरूरतों को पूरा किया गया. आपूर्ति की बाधा को कम किया गया लेकिन उपभोक्ता मांग को अभी भी प्रोत्साहित करने की जरूरत है. यह भी पढ़े-GDP: निर्मला सीतारमण ने कोरोना को बताया 'एक्ट ऑफ गॉड', फिर खराब अर्थव्यवस्था पर सुब्रमण्यन स्वामी ने पूछ लिया ये सवाल

ANI का ट्वीट-

वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी बताया कि सरकार 10 हजार रुपये सभी कर्मचारियों को बतौर स्पेशल फेस्टिवल एडवांस के तौर पर एक बार में देगी जिससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल सके.

वित्त मंत्री ने बताया कि मांग को प्रोत्साहित करने के प्रस्ताव के दो भाग हैं, पहला 'एलटीसी कैश वाउचर स्कीम' और दूसरा 'स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम' है. केंद्र ने जो बड़े फैसले लिए हैं. जिसमें पहले एलटीसी के बदले कैश बाउचर सरकारी कर्मचारियों के लिए. दूसरा है इन्हें त्योहार के दौरान एडवांस देना शामिल है.

Share Now

\