Sadbhavna Diwas: किसान मोर्चा का ऐलान-30 जनवरी को 'सद्भावना दिवस' के रूप में मनाया जाएगा, कहा-हमारे नेता रखेंगे उपवास
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन अब और खींचने वाला है. किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं वह पीछे नहीं हटने वाले हैं. किसानों ने यूपी के मुजफ्फरनगर में महापंचायत की. जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और आरएलडी नेता जयंत चौधरी शामिल हुए. किसानों ने तय किया है कि धीरे-धीरे सब दिल्ली पहुंचे और आंदोलन को मजबूत बनाएं. इसी बीच किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि 30 जनवरी को 'सद्भावना दिवस' के रूप में मनाया जाएगा. साथ ही कहा कि हमारे नेता उपवास रखेंगे.
नई दिल्ली, 29 जनवरी 2021. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) के खिलाफ किसानों का आंदोलन अब और खींचने वाला है. किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं वह पीछे नहीं हटने वाले हैं. किसानों ने यूपी के मुजफ्फरनगर में महापंचायत की. जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और आरएलडी नेता जयंत चौधरी शामिल हुए. किसानों ने तय किया है कि धीरे-धीरे सब दिल्ली पहुंचे और आंदोलन को मजबूत बनाएं. इसी बीच किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि 30 जनवरी को 'सद्भावना दिवस' (Sadbhavna Diwas) के रूप में मनाया जाएगा. साथ ही कहा कि हमारे नेता उपवास रखेंगे.
किसान नेता अमरजीत सिंह ने कहा कि 30 जनवरी को हम सद्भावना दिवस मनाने जा रहे हैं. हमारे सभी मोर्चों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किसान नेता भूख हड़ताल करेंगे. यह देश के लोगों का आंदोलन है. हम सभी को भूख हड़ताल में शामिल होने का आह्वान करते हैं. यह भी पढ़ें-Amrinder Singh on Farmers Protest: किसान आंदोलन के बीच अमरिंदर सिंह बोले-किसानों के साथ बात करे केंद्र, समस्या का हल निकलना चाहिए
ANI का ट्वीट-
वहीं किसानों के मसले पर कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने केंद्र पर निशाना साधा है. राहुल गांधी, कॅप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा है कि मामले का समाधान निकलना चाहिए. जबकि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन को खत्म करने की कोशिश हो रही है.