Rahul Gandhi Attacks  PM Modi Over Farm Bills Row: कृषि बिल को लेकर राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- किसानों की मांग जायज, देश की आवाज सुनो मोदी जी
राहुल गांधी और पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: किसानों से संबंधित कृषि बिल के पास होने के बाद से देशभर में इसका विरोध शुरू हो गया है. किसानों के साथ ही राजनीतिक पार्टियों के नेता भी सड़को पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विपक्षी दलों की मांग है कि इस बिल से किसानों को काफी नुकसान होगा. इसलिए मोदी सरकार इस बिल को वापस लें. वहीं इस बिल को लेकर कांग्रेस ने भी किसानों का समर्थन कर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिसका कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार विरोध कर रहें हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से राहुल गांधी ने शनिवार को उन्होंने मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की हैं. उन्होंने ट्वीट कर के मोदी सरकार पर फिर से हमला किया.

राहुल गांधी ने किसान संबंधित बिल को वापस करने की मांग को लेकर शनिवार को ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया हैं. ट्वीट में उन्होंने उन्होंने लिखा कि जायज मांगे हैं किसानों की, देश की आवाज सुनो, मोदी जी. जय किसान, जय हिंदुस्तान. वहीं उन्होंने वीडियों में कहा कि पहले नोटबंदी फिर जीएसटी और कोरोना के समय आपको एक रुपया नहीं दिया गया. कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष  गांधी कहा कि, आपको मारने की कोशिश की जा रही है. आपको गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है. यह भी पढ़े: Farm Bills 2020: कृषि बिल के विरोध में किसानों का चक्का जाम, पंजाब और हरियाणा में कई ट्रेनें रद्द

राहुल गांधी ट्वीट:

राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी भी ट्वीट कर कृषि बिल को लाकर सरकार को घेरने की कोशिश की हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि  पूरे देश के किसान एकजुट होकर नए कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। बिलों में एमएसपी का प्रावधान न होना, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग और मंडी व्यवस्था का खात्मा किसानों की मेहनत पर कुल्हाड़ी चलाने जैसा है. इस अन्याय के विरूद्ध आज सारा भारत एकजुट है.

वहीं इस बिल को लेकर जहां 25 सितंबर को पूरे देश में किसानों का भारत बंद के तहत आन्दोलन हुआ. वहीं उनका यह आन्दोलन अभी भी पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में चालू हैं. किसानों का कहना है कि सरकार जब तक किसान से जुड़े तीनों बिल को वापस नहीं ले लेगी. तब तक उनका विरोध प्रदर्शन इसी तरफ से जारी रहेगा.