Kerala: श्रीलंका संकट पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर, पड़ीसी देश की मदद करने की कोशिश की जा रही है
केरल पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने श्रीलंका संकट पर कहा "हम श्रीलंका को सपोर्ट रहे हैं, मदद करने की कोशिश की जा रही है."
तिरुवनंतपुरम: केरल पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने श्रीलंका संकट पर कहा "हम श्रीलंका को सपोर्ट रहे हैं, मदद करने की कोशिश की जा रही है. हम हमेशा मददगार रहे हैं. वे अपनी समस्या पर काम कर रहे हैं, हम देखेंगे कि क्या होता है. फिलहाल अभी कोई शरणार्थी संकट नहीं है.
श्रीलंका में संकट गहराने के बीच अब राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने भी इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. 13 जुलाई को राष्ट्रपति राजपक्षे इस्तीफा देंगे. बता दें, राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन हो रहा था.
प्रदर्शनकारी इस हद तक पहुंचे कि पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए राष्ट्रपति में दाखिल हो गए. हालांकि इस सबसे पहले ही राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे राष्ट्रपति भवन से निकल गए थे. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को कब्जा कर लिया और चारों ओर, अंदर-बाहर, हर जगह प्रदर्शनकारी नजर आए. वहीं इसी बीच श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे के इस्तीफे की मांग को लेकर उनके आवास के बाहर भी प्रदर्शन शुरू हो गए.