Sanjay Raut के घर पहुंची ED, क्या आज होगी गिरफ्तारी? पत्रा चाल मामले में कर चुकी है समान
शिवसेना सांसद संजय राउत (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के मुंबई स्थित घर पहुंची है. सूत्रों के मुताबिक राउत को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया जा सकता है. राज्यपाल कोश्यारी के बयान के बाद महाराष्ट्र में मंचा हंगामा, विरोध के बाद दी सफाई, कहा- मराठियों के अपमान का कोई इरादा नहीं था

संजय राउत के खिलाफ 1034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डरिंग मामले में जांच चल रही है. उन्हें ईडी कई बार समन जारी कर चुकी है. लेकिन कोई न कोई वजह बताकर राउत ईडी के सामने पेश नहीं हुए. इससे पहले 27 जुलाई को ईडी ने मामले में राऊत को समन भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर रहने को कहा था, लेकिन भी राउत पेश नहीं हुए थे और उन्होंने पेशी से छूट मांगी थी.

बीजेपी नेता रामकदम ने दी प्रतिक्रिया

शिवसेना नेता के घर ईडी की टीम पहुंचने पर बीजेपी नेता रामकदम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा "कोई नेता है, इसलिए उसकी जांच नहीं होगी, ऐसा नहीं हो सकता है. अखबार सामना चला रहे हैं, लेकिन जांच का सामना नहीं कर पा रहे हैं. देश में कोई भी हो, जिसनें गलत काम किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी."

क्या है पत्रा चॉल मामला

साल 2007 में गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन को चॉल विकसित करने का ठेका दिया गया. इस योजना के तहत 47 एकड़ की जमीन पर चॉल की जगह फ्लैट बना दिया गया. समझौते के मुताबिक चॉल के निवासियों को 672 फ्लैट देना था. इसके अलावा 3,000 फ्लैट म्हाडा को देना था. समझौते के अनुसार बाकी बची जमीन पर कंस्ट्रक्शन कंपनी घर बनाकर बेच सकती थी. आरोप है कि पूरी 47 एकड़ जमीन, 1034 करोड़ रुपये में बेची गई. कंपनी ने फ्लैट नहीं बनाया. इसी मामले में ED ने प्रवीण राउत और उसके साथी सुजीत पाटकर पर केस दर्ज किया. प्रवीण राउत, गुरु आशीष, कंस्ट्रक्शन कंपनी के पूर्व निदेशक हैं. माना जाता है कि प्रवीण राउत, संजय राउत के दोस्त हैं.

आरोप ये भी है कि प्रवीण की पत्नी के खाते से संजय राउत की पत्नी के खाते में पैसे ट्रांसफर हुए थे. वहीं सुजीत पाटकर और संजय राउत की बेटी एक ट्रेडिंग फर्म में साझेदार हैं. इसके अलावा पाटकर की पत्नी और संजय राउत की पत्नी पर मिलकर जमीन खरीदने का भी आरोप है.