मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भारत के चुनाव आयोग को अजित पवार की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और पार्टी के चुनाव चिन्ह पर दावा करने वाली एक याचिका प्राप्त हुई है. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, 'मैं लोगों के कल्याण के लिए अपनी कुछ योजनाओं को लागू करने के लिए महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं.' अजित पवार का यह बयान महाराष्ट्र में नया राजनीतिक भूचाल ला सकता है. शरद पवार ने अजित पवार को दी चेतावनी, कहा- बिना अनुमति के मेरी तस्वीरों का उपयोग न करें.
एनसीपी नेता अजित पवार 2 जुलाई को शरद पवार से बगावत कर शिंदे सरकार में शामिल हुए थे. उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ एनसीपी के 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
#JustIn | Election Commission of India has received a petition from #AjitPawar staking claim to Nationalist Congress Party and party symbol, according to media reports.#NCP #EC
— Business Standard (@bsindia) July 5, 2023
अजित पवार ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि पवार साहब आप 83 साल के हो गए हैं , आप कभी रुकेंगे या नहीं. हम सरकार चला सकते है , हम में ताकत है. फिर हमे मौका क्यों नही , किसी भी घर में 60 साल के बाद रिटायर होते है और आशीर्वाद देने का काम करते है , फिर आप ऐसा क्यों नहीं करते?
नंबर गेम में कौन पड़ा भारी
अजित पवार के समर्थन में पहुंचे 30 विधायक, शरद गुट में 13 विधायक
अजित गुट की बैठक में अजित पवार समेत 30 विधायक और चार एमएलसी पहुंचे. इस बैठक में छगन भुजबल, हसन मुश्रिफ, नरहरि झिरवाल, दिलीप मोहिते, अनिल पाटिल, मानिक राव, दिलीप वाल्से पाटिल, अदिती तटकरे, धनंजय मुंडे, धर्मराव अत्राम, अन्ना बंसोड, नीलेश लंके, इंद्रनील नाइक, सुनील शेलके, दत्तात्रय भरणे, संजय बंसोड़, संग्राम जगताप, दिलीप बनकर, सुनील टिंगरे, सुनील शेलके, बालासाहेब अजाबे, दीपक चव्हाण, यशवंत माने, नितिन पवार, शेखर निकम, संजय शिंदे, राजू कोरमारे, बबनराव शिंदे पहुंचे.
शरद पवार गुट की बैठक में किरण लहामाटे, अशोक पवार, रोहित पवार, राजेंद्र शिंगणे, अनिल देशमुख, जितेंद्र आव्हाड, संदीप क्षीरसागर, जयंत पाटिल, बालासाहेब पाटिल, सुनील भुसारा, राजेश टोपे, चेतन टोपे और विधायक सुमन पाटिल की जगह उनके बेटे रोहित पाटिल पहुंचे.