लोकसभा चुनाव के मतदान का अब अंतिम चरण चल रहा है. लेकिन इसी बीच बिहार के जहानाबाद में एक खबर ने मतदान का महत्त्व लोगों को समझा दिया है. दरअसल एक परिवार में 80 साल की बुजुर्ग मां की मौत हो गई, लेकिन परिवार ने फैसला किया की ,' पहले वे मतदान करेंगे और उसके बाद अंतिम संस्कार करेंगे.जहानाबाद के पास के देवकुली गांव के निवासी मिथिलेश यादव के घर की यह घटना है. जिनकी 80 वर्षीय मां का निधन हो गया था.
उनके निधन के कुछ ही घंटे बाद गांव में मतदान शुरू हो चूका था. घर के सभी सदस्यों ने तय कर लिया कि वो पहले मतदान कर लेंगे और उसके बाद पार्थिव शरीर का दाह संस्कार करने जाएंगे. यह भी पढ़े :Lok Sabha Elections 2024 Phase 7: लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में दोपहर 3 बजे तक 49.68 फीसदी मतदान, झारखंड में सबसे ज्यादा 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग
देखें वीडियो :
STORY | Vote comes first, cremation of mother later, says #Bihar family
READ: https://t.co/lm25zcyYq4
VIDEO:
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/CajDG4vg4W
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2024
इस संबंध में मृतक के पुत्र मिथिलेश यादव ने बताया कि पहले हम मतदान करेंगे और उसके बाद दाह संस्कार के लिए पटना लेकर जाएंगे. इस दौरान यादव परिवार के इस फैसले की तारीफ़ सभी लोग कर रहे है.शोक में डूबे इस परिवार के लोग देश के प्रति अपने कर्तव्य को भी इस पीड़ा की घड़ी में नहीं भूले है.