Bihar: बिहार के देवकुली गांव में बुजुर्ग मां का हुआ निधन,परिवार ने लिया फैसला, पहले मतदान बाद में करेंगे अंतिम संस्कार ( Watch Video )
Credit -PTI

लोकसभा चुनाव के मतदान का अब अंतिम चरण चल रहा है. लेकिन इसी बीच बिहार के जहानाबाद में एक खबर ने मतदान का महत्त्व लोगों को समझा दिया है. दरअसल एक परिवार में 80 साल की बुजुर्ग मां की मौत हो गई, लेकिन परिवार ने फैसला किया की ,' पहले वे मतदान करेंगे और उसके बाद अंतिम संस्कार करेंगे.जहानाबाद के पास के देवकुली गांव के निवासी मिथिलेश यादव के घर की यह घटना है. जिनकी 80 वर्षीय मां का निधन हो गया था.

उनके निधन के कुछ ही घंटे बाद गांव में  मतदान शुरू  हो चूका था. घर के सभी सदस्यों ने तय कर लिया कि वो पहले मतदान कर लेंगे और उसके बाद पार्थिव शरीर का दाह संस्कार करने जाएंगे. यह भी पढ़े :Lok Sabha Elections 2024 Phase 7: लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में दोपहर 3 बजे तक 49.68 फीसदी मतदान, झारखंड में सबसे ज्यादा 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

देखें वीडियो :

इस संबंध में मृतक के पुत्र मिथिलेश यादव ने बताया कि पहले हम मतदान करेंगे और उसके बाद दाह संस्कार के लिए पटना लेकर जाएंगे. इस दौरान यादव परिवार के इस फैसले की तारीफ़ सभी लोग कर रहे है.शोक में डूबे इस परिवार के लोग देश के प्रति अपने कर्तव्य को भी इस पीड़ा की घड़ी में नहीं भूले है.