Digvijay Singh Files Petition: वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को राजगढ़ लोकसभा चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर की. चुनाव में वह भाजपा के रोडमल नागर से 1,46,089 मतों के अंतर से हार गए थे. दिग्विजय सिंह के कार्यालय ने आईएएनएस को बताया कि अपनी याचिका में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने अनियमितताओं को उजागर किया है. इसमें आरोप लगाया गया है कि निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव मानदंडों का पालन नहीं किया गया. यह भी पढ़ें: IPS Transfer: यूपी में तीन आईपीएस का तबादला, हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा को वेटिंग में भेजा
यहाँ देखें पोस्ट:
Veteran Congress leader Digvijaya Singh on Tuesday filed a petition in the Madhya Pradesh High Court alleging irregularities in the Lok Sabha elections in Rajgarh, where he lost to BJP's Rodmal Nagar by a margin of 1,46,089 votes
Read: https://t.co/xHdUO02mvJ pic.twitter.com/EeJh2mzR0l
— IANS (@ians_india) July 16, 2024
प्रचार के दौरान, सिंह ने लोगों से यह कहते हुए समर्थन मांगा था कि यह उनका आखिरी चुनाव है. सिंह ने पहले रिटर्निंग अधिकारी पर भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के निर्देशों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया था. चुनाव में कांग्रेस को मध्य प्रदेश में कम से कम तीन से पांच लोकसभा सीटें जीतने की उम्मीद थी. इसमें राजगढ़ और छिंदवाड़ा की सीटी भी शामिल थी. लेकिन प्रदेश में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली. भाजपा ने राज्य की सभी 29 सीटों पर जीत हासिल की.