केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- भारत ने अनुच्छेद 370 को रद्द कर ऐतिहासिक गलती सुधारी

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए को रद्द कर एक ऐतिहासिक गलती सुधारी है. प्रधान ने कहा भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त करके एक ऐतिहासिक गलती सुधारी है. प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की इच्छाशक्ति के कारण ही भारत में जम्मू एवं कश्मीर का एकीकरण संभव हुआ.

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान (Photo Credits: IANS)

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने गुरुवार को कहा कि भारत ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 और 35 ए को रद्द कर एक ऐतिहासिक गलती सुधारी है. प्रधान ने कहा, "भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त करके एक ऐतिहासिक गलती सुधारी है. प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की इच्छाशक्ति के कारण ही भारत में जम्मू एवं कश्मीर का एकीकरण संभव हुआ."

केंद्रीय मंत्री ने यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल (Vallabhbhai Patel) की 144 वीं जयंती के अवसर पर 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल एक विशाल व्यक्तित्व के स्वामी थे, जिन्होंने एक आधुनिक और एकीकृत भारत के निर्माण में अमूल्य योगदान दिया. उन्होंने कहा, "अगर सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो भारत महानता की अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचता."

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा, कहा- अनुच्छेद 370 पर कदम सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित

बालासोर में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने भी भाग लिया. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. भारत को शक्तिशाली राष्ट्र में एकीकृत करने में उनके अपार योगदान को हमेशा याद किया जाएगा."

Share Now

\