Tamil Nadu BSP Protest : बहुजन समाज पार्टी के तमिलनाडु के अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की घर के बाहर हत्या कर दी गई है. इसके विरोध में बीएसपी के कार्यकर्ताओं ने चेन्नई में पूनमल्ली हाई रोड पर राजीव गांधी सरकारी हॉस्पिटल के बाहर प्रदर्शन किया. आर्मस्ट्रांग पर उस समय हमला किया गया, जब वह अपने घर में घुस रहे थे.
यह घटना शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे हुई है. खून से लथपथ आर्मस्ट्रांग को ग्रीम्स रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया. हॉस्पिटल पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि इस हत्या को लेकर बताया जा रहा है की आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये भी पढ़े :Tamil Nadu BSP President Murder Case: तमिलनाडु बसपा अध्यक्ष की हत्या मामले में सीएम स्टालिन ने कहा, हत्यारे पुलिस गिरफ्त में
देखें वीडियो :
#WATCH तमिलनाडु: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने चेन्नई में पूनमल्ली हाई रोड पर राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के बाहर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया।
समर्थक बहुजन समाज पार्टी(BSP) अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। pic.twitter.com/nphZuOQWyo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
राज्य के बीएसपी अध्यक्ष की हत्या की खबर लगते ही घटना स्थल और अस्पताल में समर्थकों की भीड़ जम हो गई. बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने तमिलनाडु बीएसपी अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या के विरोध में चेन्नई में सड़क जाम कर दी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने हमलावरों की गिरफ्तारी की जानकारी सोशल पर मीडिया दी. स्टालिन ने हत्या पर अफसोस जताते हुए हमलावरों के पकड़े जाने की जानकारी दी. इसको लेकर मायावती ने भी नाराजगी जाहिर की है.