दिल्ली हिंसा: एसआईटी की नजर में चढ़े ताहिर हुसैन के कई परिचित और रिश्तेदार

उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के निगम पार्षद ताहिर हुसैन पर एसआईटी का शिकंजा कसता जा रहा है. सात दिन की पुलिस रिमांड पर चल रहे ताहिर हुसैन की घटना वाले दिन की कुंडली खंगालने पर शुक्रवार को मामले की जांच कर रही एसआईटी को काफी कुछ जानकारियां हासिल हुई हैं.

दिल्ली हिंसा: एसआईटी की नजर में चढ़े ताहिर हुसैन के कई परिचित और रिश्तेदार
ताहिर हुसैन (Photo Credits: ANI)

उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के निगम पार्षद ताहिर हुसैन पर एसआईटी का शिकंजा कसता जा रहा है. सात दिन की पुलिस रिमांड पर चल रहे ताहिर हुसैन की घटना वाले दिन की कुंडली खंगालने पर शुक्रवार को मामले की जांच कर रही एसआईटी को काफी कुछ जानकारियां हासिल हुई हैं. दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के एक सूत्र के अनुसार, "घटना वाले दिन ताहिर हुसैन ने सबसे ज्यादा और लगातार जिन लोगों के साथ बात की थी, एसआईटी ने शुक्रवार को उन 15 लोगों की पहचान कर ली. यह बातचीत मोबाइल के जरिए हुई. ताहिर ने इन सबसे उसी दिन इतनी ज्यादा देर तक क्यों और क्या लंबी बातचीत की? इसका खुलासा नहीं हो सका है."

एसआईटी सूत्रों के मुताबिक, "चिन्हित किए गए लोगों में ताहिर हुसैन के कई रिश्तेदार भी शामिल हैं. जिनके बारे में ताहिर ने बस इतना ही कहा है कि घटना वाले दिन वो इन लोगों को हिंसाग्रस्त इलाके में जाने को कह रहा था. हालांकि, दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के गले उसकी यह दलील कतई नहीं उतर रही है."

यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन ने अदालत में किया सरेंडर, कहा- मैं निर्दोष हूं

उम्मीद है कि शनिवार को इन चिंहित किए गए संदिग्धों को पुलिस बाकायदा कानूनी नोटिस देकर बयान दर्ज कराने के लिए तलब कर ले। एसआईटी को उम्मीद है कि भले ही दो दिन में ताहिर से कुछ विशेष हासिल ना हो सका हो, मगर आने वाले एक दो दिन में उससे काफी कुछ जानकारियां मिलने की उम्मीद हैं. ताहिर के खिलाफ मुख्य मामला अंकित शर्मा हत्याकांड का है. इस मामले में अभी तक एसआईटी के हाथ फिलहाल कुछ खास नहीं लगा है.


संबंधित खबरें

Delhi Elections 2025: चुनाव से पहले दिल्ली दंगों के आरोपी और AIMIM उम्मीदवार ताहिर हुसैन को SC से मिली बड़ी राहत, प्रचार के लिए 3 फरवरी तक मिली कस्टडी पैरोल

Delhi Riots: दिल्ली दंगा मामले में हाई कोर्ट ने पूर्व आप पार्षद ताहिर हुसैन को दी जमानत

Delhi Violence: दिल्ली दंगों की चार्जशीट में सीताराम येचुरी और योगेंद्र यादव सहित कई नेताओं के नाम आने को लेकर पुलिस की सफाई

Delhi Violence: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन पर EDMC ने की बड़ी कार्रवाई, पार्षद सदस्यता रद्द की

\