दिल्ली हिंसा: पीएम मोदी ने की जनता से की अपील, ट्वीट कर कहा- शांति का बहाल होना अहम
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI)

उत्तर पूर्वी दिल्ली में पिछले चार दिनों से फैली हिंसा के कारण दहशत का माहौल है. इस बीच सीलमपुर, जाफराबाद, मौजपुर, कबीरनगर, विजयपार्क आदि इलाकों में पुलिस गस्त बढ़ा दी गई है. वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसक घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैं दिल्ली में रहने वाले अपने भाइयों-बहनों से हर वक्त शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं. शांति तथा सौहार्द हमारे चरित्र का केंद्र हैं. शांति बहाल हो ताकि जल्दी से जल्दी सामान्य माहौल की वापसी हो. पीएम मोदी का ट्वीट उस वक्त आया जब कांग्रेस की अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

दरअसल दिल्ली की हिंसा को लेकर सोनिया गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत हालात बिगड़े हैं. बीजेपी नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिए और चुनाव के दौरान नफरत फैलाई. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के हालात के लिए केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं. इसलिए अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा:-

वहीं दिल्ली हिंसा पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यू-टर्न लेते हुए दिल्ली में सेना बुलाने तथा उत्तर-पूर्वी जिले में कर्फ्यू लागू करने की मांग की. दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली के मौजूदा हालात के मद्देनजर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) एक्शन में आ गई है. इसके साथ ही ताजा हालात पर नियंत्रण करने के लिए सरकार ने इसकी जिम्मेदारी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (NSA Ajit Doval) को दी है. रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने उन्हें पूरी छूट दी है. अजित डोभाल कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट को दिल्ली हिंसा मामले को लेकर जानकारी देंगे.