दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन ने अदालत में किया सरेंडर, कहा- मैं निर्दोष हूं
निष्काषित आम आदमी पार्टी पार्षद ताहिर हुसैन (Suspended AAP Councillor Tahir Hussain ) ने अपने वकील मुकेश कालिया (lawyer Mukesh Kalia) के जरिए अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (ACMM) विशाल पाहुजा के समक्ष सरेंडर याचिका दायर की है. इस दौरान मुकेश कालिया ने कहा कि निष्काषित AAP पार्षद ताहिर हुसैन सरेंडर (Surrender) करने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली के रास्ते में हैं. अगर वह बीच में गिरफ्तार किए बिना कोर्ट पहुंचते हैं तो वो अदालत के सामने सरेंडर करेंगे. ताहिर हुसैन राजधानी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान हत्या के एक मामले में फरार चल रहा है. ताहिर पर हिंसा के समय हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है.
नई दिल्ली: निष्काषित आम आदमी पार्टी पार्षद ताहिर हुसैन (Suspended AAP Councillor Tahir Hussain ) ने अदालत में सरेंडर कर दिया है. इससे पहले ताहिर हुसैन अपने वकील मुकेश कालिया (lawyer Mukesh Kalia) के जरिए अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (ACMM) के समक्ष सरेंडर याचिका दायर किया था. सरेंडर से पहले मुकेश कालिया ने कहा था कि निष्काषित AAP पार्षद ताहिर हुसैन सरेंडर (Surrender) करने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली के रास्ते में हैं. अगर वह बीच में गिरफ्तार किए बिना कोर्ट पहुंचते हैं तो वो अदालत के सामने सरेंडर करेंगे. लेकिन सरेंडर करते ही दिल्ली पुलिस ने ताहिर को गिरफ्तार कर लिया.
ताहिर हुसैन राजधानी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान हत्या के एक मामले में फरार चल रहे थे. दिल्ली हिंसा के दौरान गोली से घायल हुए शिकायतकर्ता ने एफआईआर में कहा है कि हुसैन उन उपद्रवियों में शामिल थे, जिन्होंने उस पर गोलियां चलाई थीं. बता दें कि ताहिर हुसैन ने आज तक न्यूज चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि उसे फंसाया जा रहा है. अगर वो कोर्ट में सरेंडर करता है तो जांच के दौरान वो कानून की पूरी मदद करेगा. लेकिन जांच ईमानदारी और निष्पक्ष होनी चाहिए.
ANI का ट्वीट:-
ताहिर हुसैन के खिलाफ आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आतंकी की हत्या उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नये नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा के बीच हुई थी. जिसके बाद आरोपी ताहिर हुसैन फरार चल रहा थे. जांच के दौरान पुलिस ने ताहिर हुसैन की खजूरी खास स्थित फैक्ट्री को भी सील कर दिया गया था.