तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली और पंजाब पुलिस में टकराव, अपहरण का केस दर्ज- पिता से मारपीट का भी आरोप
दिल्ली (BJP) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित धमकी देने के आरोप में पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शुक्रवार को बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) को उनके पश्चिमी दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली (BJP) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को कथित धमकी देने के आरोप में पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शुक्रवार को बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) को उनके पश्चिमी दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया है. जबकि दिल्ली पुलिस ने तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी के मामले में पंजाब पुलिस पर अपहरण का मामला दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस की मानें तो उन्हें इस कार्रवाई के बारे में पंजाब पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी थी. हालांकि पंजाब पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर बग्गा की गिरफ्तारी को कानून के मुताबिक बताया है. BJP नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज किया
बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा ने कहा “सुबह घर पर पहले 2 पुलिसकर्मी आए जो पहले भी 2-3 बार नोटिस लेकर आए हैं. फिर अचानक 10-15 पुलिसकर्मी घर में घुसे और उसे (तजिंदर पाल सिंह बग्गा) खींचकर ले जाने लगे. वीडियो बनाने के लिए मैंने फोन उठाया तो मुझे कमरे में ले गए.”
मारपीट का आरोप लगाते ही उन्होंने कहा “मेरा फोन भी छीन लिया, तजिंदर का फोन भी ले गए हैं. मेरे मुंह पर पंच किया... केस के बारे में कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को हत्या की धमकी दी है.”
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस को बिना किसी पूर्व सूचना दिए पंजाब पुलिस तजिंदर बग्गा को घर से अवैध तरह से गिरफ़्तार कर ले गई. पंजाब पुलिस ने उनके पिता के साथ मारपीट की और उनके पिता ने इसके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज़ की है. हमारे पास तजिंदर बग्गा की कोई जानकारी नहीं है.
जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153-ए (दो समुदायों के बीच तनाव पैदा करना) 505 (अफवाहें फैलाना) और 506 (धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया था. इससे पहले भी, पंजाब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी आई थी, लेकिन बग्गा के घर पर नहीं होने के कारण उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई.