नई दिल्ली, 8 दिसंबर: दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-हरियाणा सिंघु सीमा पर आंदोलनरत किसानों से मुलाकात करने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को नजरबंद कर दिया है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस आरोप को नकार दिया है. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आप ने एक ट्वीट में कहा, "भाजपा की दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर किसानों से मुलाकात करने के बाद से सीएम अरविंद केजरीवाल को घर में नजरबंद कर रखा है."
हालांकि, दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "पुलिस ने केजरीवाल को घर में नजरबंद नहीं रखा है. ये सभी खबरें झूठी हैं." आप ने एक बयान में यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की मदद से दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को उनके घर पर गिरफ्तार किया. इसने कहा, "मुख्यमंत्री की सभी बैठकें रद्द कर दी गई हैं." इसने आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर पुलिस मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध करने के लिए नागरिक निकायों के तीनों महापौरों को ले आई.
This statement is absolutely incorrect. As being the CM of Delhi, he can move around wherever he wants: Anto Alphonse, DCP North, Delhi https://t.co/pc4WJAxZek pic.twitter.com/7geRbaVoYe
— ANI (@ANI) December 8, 2020
उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल के आवास के बाहर धरने पर बैठने के कारण निवास परिसर की बैरिकेडिग कर दी गई है, जिसके कारण केजरीवाल बाहर नहीं जा सकते हैं और कोई भी उनके आवास पर उनसे नहीं मिल सकता है. आप ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस द्वारा किसानों के भारत बंद के मद्देनजर गृह मंत्रालय के आदेश पर ऐसा किया जा रहा है.