राजस्थान: सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई के बाद हलचल तेज, प्रियंका 10 जनपथ सोनिया गांधी से मिलने पहुंचीं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) 10 जनपथ सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिलने के लिए पहुंची हुई है.

प्रियंका गांधी (Photo Credits- ANI)

जयपुर: राजस्थान में सचिन पायलट (Sachin Pilot) को मनाने के लिए मंगलवार को भी हर संभव कोशिश की गई. इसके लिए कांग्रेस की तरफ से विधायकों की एक बैठक भी बुलाई गई थी. जिस बैठक में सचिन पायलट के शामिल नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया. उनके हटाये जाने के बाद से राजस्थान में हलचल तेज हो गई है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) 10 जनपथ सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिलने के लिए पहुंची हुई है.

राजस्थान में पिछले तीन दिनों से जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पहले सचिन पायलट को मनाने की कोशिश की. लेकिन पार्टी की तरफ से देखा गया कि वे पार्टी द्वारा बुलाये गए बैठक में शामिल नहीं हो रहे है. ऐसे में पार्टी को उनके और उनके दो मंत्रियों के खिलाफ फैसला लेना पड़ा. फैसले के तहत पार्टी ने पायलट के साथ ही उनके समर्थक के दो मंत्री विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया. यह भी पढ़े: सचिन पायलट को कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता, राजस्थान के डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पद से किया बर्खास्त

सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई होने बाद उनकी भी प्रतिक्रया आई. उन्होंने ट्वीट के जरिये अपना जवाब दिया है. पायलट ने अपने ट्वीट में लिखा कि सत्य परेशान हो सकता है, परेशान नहीं. इसके मतलब है कि पायलट के खिलाफ कार्रवाई जरूर हुई है. लेकिन इस जंग में अभी वे हिम्मत नहीं हारे हैं.

 

 

Share Now

\