लोकसभा चुनाव 2019: राजनाथ सिंह के घर पर हुई बीजेपी घोषणापत्र समिति की बैठक, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन भी मौजूद

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी अब अपने घोषणा पत्र की तैयारी में जुट गई है. इस बाबत केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर सोमवार को बीजेपी घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई. इस बैठक में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन मौजूद थीं.

बीजेपी घोषणापत्र समिति की बैठक (Photo Credit-ANI)

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद से सभी राजनैतिक पार्टियां एक्टिव मोड़ में आ गईं हैं. लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी अब अपने घोषणा पत्र की तैयारी में जुट गई है. इस बाबत केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के घर पर सोमवार को बीजेपी घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई. इस बैठक में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) मौजूद थीं. बीजेपी अपने घोषणा पत्र में जनता को लुभाने के हर मुख्य मुद्दे को सामने रखेगी. पार्टी से किसानों, श्रमिकों, मजदूरों, युवाओं से जुड़े विषयों समेत, राम मंदिर, तीन तलाक, एक देश-एक चुनाव, राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर विशेष स्थान मिलने की उम्मीदें हैं.

बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बनी पार्टी घोषणा पत्र समिति की बैठकों का दौर काफी समय से जारी है. माना जा रहा है कि अब एयर स्ट्राइक की बड़ी सफलता और पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दबाब में लाने का भी घोषणा पत्र में विशेष जिक्र किया जाएगा. पार्टी का कहना है कि 2014 के चुनाव में भी कई तरह के सामाजिक समीकरणों की चर्चा थी, लेकिन नतीजों में वे नहीं चले. इस बार भी विपक्ष जिस तरह से सामाजिक समीकरणों को लेकर गणित बना रहा है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी की जीत के लिए अहम हैं ये 5 राज्य

ज्ञात हो कि निर्वाचन आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम घोषित कर किए. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे और मतों की गिनती 23 मई को होगी. वहीं घोषणा के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के बाद सरकार न तो कोई नीतिगत निर्णय ले सकती है और न किसी नई परियोजना की घोषणा ही कर सकती है.

Share Now

\