Delhi Assembly Elections 2020 Exit Poll Results Live Streaming on News18 India: दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे न्यूज 18 इंडिया पर देखें लाइव
Delhi Assembly Elections 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को कुल 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान संपन्न हो गया. इसी के साथ अब सभी की नजरें है कि जनता का वोट किसके पाले में गया है. वहीं सूबे में किसकी सरकार बनेगी. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहा. फाइनल वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी. दिल्ली में लगभग 1.47 करोड़ मतदाता हैं जिन्होंने कुल 672 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे. किसे सत्ता की चाभी दें और किसे बेदखल करें. इस बार के चुनाव में दिल्ली में 81,05,236 पुरुष मतदाता, 66,80,277 महिला मतदाता और 869 तीसरे लिंग के मतदाताओं के लिए कुल 13,570 मतदान बूथ बनाए गए.
Delhi Assembly Elections 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को कुल 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान संपन्न हो गया. इसी के साथ अब सभी की नजरें है कि जनता का वोट किसके पाले में गया है. वहीं सूबे में किसकी सरकार बनेगी. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहा. फाइनल वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी. दिल्ली में लगभग 1.47 करोड़ मतदाता हैं जिन्होंने कुल 672 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे. किसे सत्ता की चाभी दें और किसे बेदखल करें. इस बार के चुनाव में दिल्ली में 81,05,236 पुरुष मतदाता, 66,80,277 महिला मतदाता और 869 तीसरे लिंग के मतदाताओं के लिए कुल 13,570 मतदान बूथ बनाए गए.
चुनाव के दौरान किसी प्रकार की खलल न हो इसलिए पुलिस ने लगभग 40,000 सुरक्षाकर्मी, 19,000 होमगार्ड और केंद्रीय सैन्य पुलिस बल की 190 कंपनियां तैनात किए गए थे. इस बार के चुनाव में कांटे की टक्कर मानी जा रही है. सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 67 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है. तीन सीटें उसने अपने सहयोगियों को दी है, जिसमें JDUको दो सीटें और लोक जनशक्ति पार्टी को एक सीट दी गई है. वहीं वहीं कांग्रेस 66 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और चार सीटें उसने राष्ट्रीय जनता दल को दे दी है.
बता दें कि मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आना शुरू हो गए हैं. आज तक पर भी इन एग्जिट पोल के नतीजे दिखाए जाएंगे. आप News18 India की लाइव स्ट्रीमिंग यहां देख सकते हैं.
दिल्ली विधान सभा चुनाव 2015 का परिणाम
दिल्ली विधानसभा 2015 के नतीजों पर नजर डालें तो आम आदमी पार्टी ने चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते 67 पर जीत दर्ज की थी. वहीं मोदी लहर के बाद भी बीजेपी महज 3 सीटों पर सिमट गई. इसके साथ लगातार दिल्ली में लहराने वाला कांग्रेस का परचम उतर गया और सूपड़ा साफ हो गया. साल 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को चुनाव में कुल 54.3 फीसद वोट मिले. वहीं बीजेपी को 32.2 फीसद वोट मिले थे. 7 फरवरी 2015 को दिल्ली विधानसभा के वोटिंग हुई. 10 फरवरी को इसके नतीजे घोषित हुए थे.