दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: सीएम योगी आदित्यनाथ पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि केजरीवाल शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिला रहे हैं, जिसके चलते उन्हें चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में नोटिस भेजा है और उन्हें शुक्रवार शाम 5 बजे तक जवाब देने का वक्त दिया है.

योगी आदित्यानाथ (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली:  दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के लिए चुनावी प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता (Model Code Of Conduct) का उल्लंघन करने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Uttar Pradesh) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. करवाल नगर (Karawal Nagar) में चुनावी भाषण के दौरान विवादित बयान देने और आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में चुनाव आयोग (Election Commission) ने योगी आदित्यनाथ को नोटिस जारी किया है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते एक फरवरी को करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में अपने भाषण में कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिला रहे हैं. वे करावल नगर चौक पर बीजेपी उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट और मुस्तफाबाद के वर्तमान विधायक जगदीश प्रधान के समर्थन में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि केजरीवाल शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिला रहे हैं, जिसके चलते उन्हें चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में नोटिस भेजा है और उन्हें शुक्रवार शाम 5 बजे तक जवाब देने का वक्त दिया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनाव आयोग का नोटिस

चुनावी प्रचार के दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार पर हमलावर होते हुए कहा था कि बीआईएस के सर्वेक्षण के मुताबिक दिल्ली सरकार अपने लोगों को जहरीला पानी पिला रही है. दिल्ली के लोगों को केजरवाली पीने का साफ पानी तक नहीं दे सकते, लेकिन शाहीन बाग और शहर के दूसरे स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को बिरयानी खिला रहे हैं. यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: योगी आदित्यनाथ का विवादित बयान, कहा-ओवैसी भी एक दिन हनुमान चालीसा का पाठ करता दिखाई देगा, देखें वीडियो 

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को अधिसूचना जारी की गई थी. दिल्ली विधासनभा की कुल 70 सीटें हैं, जिनमें से 58 सीटें सामान्य श्रेणी के लिए हैं, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए आरक्षित हैं. दिल्ली कुल 70 विधासभा सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान किए जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को खत्म हो रहा है.

Share Now

\