दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम: राजधानी में आप की आंधी में इस विधायक ने बनाया रिकॉर्ड, 88,158 मतों से दर्ज की जीत

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों के मुताबिक बुराड़ी सीट से आम आदमी पार्टी (आप) प्रत्याशी संजीव झा ने सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के शैलेंद्र कुमार को करीब 88,158 मतों के भारी अंतर से हराया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Delhi Assembly Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों के मुताबिक बुराड़ी सीट से आम आदमी पार्टी (आप) प्रत्याशी संजीव झा (Sanjeev Jha) ने सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के शैलेंद्र कुमार को करीब 88,158 मतों के भारी अंतर से हराया. वहीं बिजवासन से आप के ही प्रत्याशी भूपिंदर सिंह जून को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से सबसे कम महज 753 मतों से जीत मिली है. ओखला सीट से आप प्रत्याशी अमानतुल्ला खान ने बीजेपी के ब्रह्म सिंह को 71,827 मतों से हराया है. इसी सीट के अंतर्गत शाहीन बाग का इलाका आता है जो संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध के चलते चुनाव में मुख्य मुद्दा बना था.

उप मुख्यमंत्री और आप प्रत्याशी मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से महज 3,207 मतों से जीत दर्ज कर सके. मटिया महल और सीमापुरी से आप प्रत्याशी शोएब इकबाल और राजेंद्र पाल गौतम ने करीब 50,000 मतों से अपने निकटतम प्रत्याशियों को मात दी.

भाजपा के अजय महावर एकमात्र भाजपा प्रत्याशी रहे जिन्हें घोण्डा सीट से करीब 20,000 मतों के अंतर से जीत मिली.

Share Now

\