दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: बीजेपी- AAP में घमासान, मैदान से गायब दिख रहे है कांग्रेस के नेता ?
राजधानी दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2020 का समय करीब आ रहा है. इस बार के चुनाव में बीजेपी की कमान गृहमंत्री अमित शाह (Home minister Amit Shah) के हाथों में है. तो वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने AAP का परचम बुलंद करने का जिम्मा उठाया है. चुनाव के मद्देनजर ऐसे नेताओं ने एक दूसरे की पार्टी पर जमकर हमला करना शुरू कर दिया है. लेकीन इस चुनावी समर में जहां बीजेपी-आम आदमी पार्टी के नेता प्रचार में जुटे हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से माहौल ठंडा नजर आ रहा है. जैसे बीजेपी ने अपने तमाम बड़े नेताओं राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर और अमित शाह खुद प्रचार के लिए मैदान में उतारा है. वहीं सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत सभी नेता मैदान में हैं.
Delhi Assembly Election 2020:- राजधानी दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2020 का समय करीब आ रहा है. इस बार के चुनाव में बीजेपी की कमान गृहमंत्री अमित शाह (Home minister Amit Shah) के हाथों में है. तो वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने AAP का परचम बुलंद करने का जिम्मा उठाया है. चुनाव के मद्देनजर ऐसे नेताओं ने एक दूसरे की पार्टी पर जमकर हमला करना शुरू कर दिया है. लेकीन इस चुनावी समर में जहां बीजेपी-आम आदमी पार्टी के नेता प्रचार में जुटे हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से माहौल ठंडा नजर आ रहा है. जैसे बीजेपी ने अपने तमाम बड़े नेताओं राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर और अमित शाह खुद प्रचार के लिए मैदान में उतारा है. वहीं सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत सभी नेता मैदान में हैं.
क्योंकि चुनाव के अहम वक्त में राहुल गांधी खुद दिल्ली के बहार रैली कर रहे हैं. राहुल का हाल ही में जयपुर रैली के लिए जाना और फिर केरल में, जो दर्शाता है की दिल्ली में कांग्रेस के लिए मौसम ठंडा है. अब नजर डालते हैं कांग्रेस के प्रचार पर नजर डाले तो 40 लोगों का नाम है. जिनमें राहुल (Rahul Gandhi), प्रियंका (Priyanka Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) समेत कई दिग्गज नेता हैं. लेकिन सब दिल्ली के चुनाव प्रचार करते नजर नहीं आए.
अब ऐसा भी नहीं कहा जा सकता है कि पार्टी के प्रचार के लिए राहुल, सोनिया और प्रियंका गांधी मैदान में नहीं है. क्योंकि प्रचार के लिए समय शेष है. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस अपने स्टार प्रचारकों के साथ फरवरी महीनें की शुरुवात से मैदान में उतरेगी और ये ऐसा समय होगा जब प्रचार अपने चरम पर होगा.
गौरतलब है कि राजधानी में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. जिसमे से आम आदमी पार्टी के खाते में 62 सीटें हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी के पास 4 सीट और 4 सीटें खाली हैं. वही दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल वर्ष 2015 से शुरू हुआ और 22 फरवरी 2020 तक चलने वाला है.