नई दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार ने बांग्लादेश (Bangladesh) और साउथ कोरिया (South Korea) के साथ करार किया है. इसी कड़ी में केंद्रीय पर्यावरण और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि आज भारत (India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के साथ एक समझौता किया है. इसके तहत देश के डीडी इंडिया टीवी चैनल (DD News Channel) को बांग्लादेश (Bangladesh) में भी प्रसारित किया जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बदले में, भारत में बांग्लादेश का आधिकारिक चैनल दिखाया जाएगा.
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री (Prakash Javdekar) कहा कि हमने दक्षिण कोरिया के साथ भी समझौता किया है. उन्होंने कहा, दक्षिण कोरिया में भारत के डीडी इंडिया चैनल (DD Channel) को अपने यहां प्रसारित करेगा तो वहीं भारत कोरियाई चैनल KBS को दिखाएगा. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की भविष्यवाणी, बीजेपी 300 से अधिक सीटें जीतेगी
Union I&B Minister Prakash Javadekar: Today India has entered into an agreement with Bangladesh so that DD India will be shown on Bangladesh TV set up. In return, Bangladesh official channel will also be available in India. pic.twitter.com/RO2t9nxU64
— ANI (@ANI) June 19, 2019
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) ने कहा, पड़ोसी देशों के साथ यह आपसी सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है.