दौसा लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें राजस्थान की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद

राजस्थान में छह मई को गंगानगर बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में वोटर अपने नए सांसद को चुनने के लिए मतदान करेंगे.

जसकौर मीणा और सविता मीणा (Photo Credits: Twitter)

Dausa Lok Sabha Results 2019: राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों में दौसा लोकसभा सीट प्रमुख सीटों में से एक है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर पांचवें चरण 6 मई को मतदान के बाद उन वोटों की गिनती की जा रही हैं. वोटों के रुझान सुबह से ही आने शुरू हो गए है. इस सीट से बीजेपी ने जसकौर मीणा (Jaskaur Meena) को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने सविता मीणा (Savita Meena) को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट से इन दोनों प्रत्याशियों के आलावा कई निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में है. जो अपने को जीत का दंभ भर चुके हैं. शुरुतात रुझान जिस तरफ से आ रहे हैं जब तक पूरे सीट की वोटों की गिनती नहीं हो जाती है. तब तक यह कह पाना मुश्किल है कि स्पष्ट रूप से किसे जीत मिल रही है.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में दौसा सीट पर बीजेपी के हरीश चंद्र मीणा ने जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर डॉ. किरोड़ी लाल मीणा रहे थे जबकि कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही थी. गौरतलब है कि कांग्रेस की उम्मीदवार सविता मीणा विधायक मुरारी लाल मीणा की पत्नी हैं और इस चुनाव में वो बीजेपी उम्मीदवार जसकौर मीणा को कड़ी टक्कर दे रही हैं. यह भी पढ़ें- राजस्थान की जयपुर ग्रामीण सीट पर होगा रोचक मुकाबला, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को कड़ी टक्कर दे रही हैं कृष्णा पूनिया

बता दें कि राजस्थान की कुल 25 सीटों में से 13 सीटों पर चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को मतदान हुआ. वहीं, बाकी बचे 12 सीटों के लिए पांचवे चरण में वोटिंग होनी है. छह मई को गंगानगर बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में वोटर अपने नए सांसद को चुनने के लिए मतदान करेंगे. सूबे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है.

Share Now

\