VIDEO: 'ठुमके लगाओ वरना सस्पेंड हो जाओगे': होली पर बौराए आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव, पब्लिक के बीच पुलिसवाले को दे डाली धमकी
बिहार में आरजेडी नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने अजीबोगरीब अंदाज की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं.
Tej Pratap Yadav Holi Controversy: बिहार में आरजेडी नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने अजीबोगरीब अंदाज की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, होली के मौके पर उन्होंने न केवल अपने समर्थकों के साथ रंगों का त्योहार मनाया, बल्कि एक पुलिसकर्मी को जबरन ठुमका लगाने के लिए भा कहा. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में तेजप्रताप यादव स्टेज पर बैठे नजर आ रहे हैं और माइक से नीचे मौजूद लोगों को निर्देश दे रहे हैं.
इसी दौरान उन्होंने एक पुलिसकर्मी को नाचने के लिए कहा और जब वह संकोच करने लगा, तो उसे सस्पेंड कराने की धमकी भी दे डाली. इस दौरान वहां मौजूद लोग हंसते और तालियां बजाते दिखाई दिए, लेकिन पुलिसकर्मी असहज नजर आ रहा था.
तेजप्रताप यादव का होली पर हंगामा
जेडीयू ने किया पलटवार
JDU प्रवक्ता राजीव रंजन ने दी प्रतिक्रिया
घटना पर सियासत भी गर्म हो गई है. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने तेजप्रताप यादव की इस हरकत को लेकर तीखा बयान दिया. उन्होंने कहा, "जंगल राज का दौर खत्म हो चुका है, लेकिन लालू यादव के बेटे की हरकतें अब भी वैसी ही हैं. यह बेहद शर्मनाक है कि एक नेता कानून के रखवालों से इस तरह का व्यवहार कर रहा है."
अब आगे क्या होगा?
हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब तेजप्रताप यादव अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में आए हैं. इससे पहले भी वह अपने अलग अंदाज के लिए चर्चा में रह चुके हैं. अब देखना होगा कि इस विवाद पर प्रशासन की क्या प्रतिक्रिया होती है और क्या कोई कार्रवाई की जाती है या नहीं.
वहीं, आरजेडी की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.