Damoh Bypoll Results 2021: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की दमोह विधानसभा सीट के उपचुनाव परिणाम के लिए वोटों की गिनती जारी है. मतगणना रविवार सुबह आठ बजे शुरू हुई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना यहां के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में हो रही है. मतगणना के बीच से प्राप्त ताजा जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस (Congress) के उम्मीदवार अजय टंडन (Ajay Tandon) दमोह विधानसभा सीट पर 1815 वोटों से आगे चल रहे हैं. खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, उन्हें 8613 वोट मिले हैं. वहीं, उन्हें इस सीट पर कड़ी टक्कर दे रहे बीजेपी के उम्मीदवार राहुल सिंह (Rahul Singh) को 6798 वोट प्राप्त हुए हैं. यह भी पढ़ें- WB Election Result 2021: नंदीग्राम के सियासी अखाड़े में क्या शुभेंदु अधिकारी देंगे ममता बनर्जी को पटखनी? जानिए लेटेस्ट ट्रेंड.
मालूम हो कि दमोह विधानसभा सीट पर दो महिलाओं सहित कुल 22 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस के अजय टंडन और बीजेपी के राहुल सिंह के बीच ही माना जा रहा है. दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान हुआ था. इस उपचुनाव में 59.9 प्रतिशत मतदान हुआ, जो इस सीट पर साल 2018 में हुए चुनाव से 15 प्रतिशत कम है.
दमोह उपचुनाव नतीजों के रुझान-
MP: In Damoh by-election after 3rd round, Congress candidate Ajay kumar Tandon is leading by 1815 votes against BJP candidate and sitting MLA Rahul Singh Lodhi.
Cong: 8613 votes
BJP: 6798 votes
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 2, 2021
बहरहाल, दमोह जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी ने बताया कि मतगणना कोविड-19 के तहत चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार की जा रही है. उन्होंने बताया कि चुनाव परिणाम दोपहर बाद मिलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग और हाई कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनाव परिणाम के बाद विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा.