BJP सांसद Dr. Mahesh Sharma ने बतौर फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर के रूप में लगवाया कोरोना का टीका, वैक्सीन पाने वाले पहले एमपी बने
राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी सहित देश के सभी राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया है. वैक्सीन को लेकर लगातार आ रही खबरों के बीच दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने भी कोरोना का टीका लगवाया है. इसी बीच नोएडा से बीजेपी सांसद डॉ. महेश शर्मा ने बतौर हेल्थ वर्कर कोरोना का टीका लगवाया है. इसके साथ ही वैक्सीन पाने वाले वह पहले सांसद बन गए हैं.
नई दिल्ली, 16 जनवरी 2021. राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी सहित देश के सभी राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया है. वैक्सीन को लेकर लगातार आ रही खबरों के बीच दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने भी कोरोना का टीका लगवाया है. इसी बीच नोएडा से बीजेपी सांसद डॉ. महेश शर्मा (BJP MP Dr. Mahesh Sharma) ने बतौर हेल्थ वर्कर कोरोना का टीका लगवाया है. इसके साथ ही वैक्सीन पाने वाले वह पहले सांसद बन गए हैं.
बता दें कि बीजेपी सांसद डॉ. महेश शर्मा ने हेल्थ वर्कर के रूप में कोरोना का पहला टीका लगवाया है. वैक्सीन लगवाने के तुरंत बाद उन्होंने मीडिया से बात कर इसकी जानकारी भी दी है. वैसे कोरोना को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं ऐसे में एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया के वैक्सीन लगवाने से आम लोगों के मन में पॉजिटिव मैसेज जाएगा. यह भी पढ़ें-Corona Vaccination शुरू, एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी लगवाया टीका, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन रहे मौजूद
गौर हो कि इससे पहले आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण का शुभारंभ किया. देश के सभी राज्यों सहित केंद्र शासित प्रदेशों के 3006 जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. आज के दिन तीन लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.