Kanchanjunga Express Train Accident: कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर कांग्रेस ने मोदी सरकार का घेरा, कहा- पिछले 10 वर्षों में रेल दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई (Watch Video)

कंचनजंगा रेल दुर्घटना को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है. कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में रेल दुर्घटनाओं में जो वृद्धि हुई है, वो केंद्र सरकार की रेलवे के प्रति कुप्रबंधन और लापरवाही का नतीजा है.

Credit-Latestly.Com

Kanchanjunga Express Train Accident: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी में टक्कर होने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 लोगों के घायल होने की जानकारी है. इस रेल दुर्घटना को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है. कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में रेल दुर्घटनाओं में जो वृद्धि हुई है, वो केंद्र सरकार की रेलवे के प्रति कुप्रबंधन और लापरवाही का नतीजा है.

''एक जिम्मेदार विपक्ष के तौर पर हम इस लापरवाही पर सवाल उठाते रहेंगे और संसद में भी सरकार से जवाब मांगेंगे. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने अपने बयानों में हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे राहत कार्यों में यथासंभव योगदान दें.''

ये भी पढ़ें: Kanchanjunga Express Accident: कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में 15 की मौत, घटनास्थल पर दिखा भयावह मंजर

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर कांग्रेस ने मोदी सरकार का घेरा

बता दें, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया है. उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयोग पूरी जांच करेगा. फिलहाल, बचाव अभियान समाप्त हो चुका है. चूंकी यह  मुख्य लाइन है इसलिए अब पूरा ध्यान बहाली पर है. हम इस दुर्घटना के पीछे के कारण की पहचान करेंगे और भविष्य के लिए उचित निवारक उपाय करेंगे.

Share Now

\