कांग्रेस ने भारत के मैप में जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया! बेलगावी अधिवेशन के पोस्टर पर मचा बवाल

कांग्रेस के बेलगावी अधिवेशन में लगाए गए एक पोस्टर में भारत का गलत नक्शा दिखाए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने नक्शे में जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान और अक्साई चिन को चीन में दर्शाने पर कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठाए.

नई दिल्ली: कांग्रेस के बेलगावी अधिवेशन में भारत के मानचित्र के साथ हुई कथित छेड़छाड़ ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. इस मानचित्र में जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान और अक्साई चिन को चीन का हिस्सा दिखाया गया है. बीजेपी ने इसे लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी नीयत पर सवाल उठाए हैं.

बीजेपी के नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "कांग्रेस का भारत जोड़ो का नारा एक ढोंग है. बेलगावी अधिवेशन में लगाए गए इस मैप से साफ है कि कांग्रेस की मानसिकता हमेशा भारत के टुकड़े करने की रही है. यह न केवल भारत की अखंडता पर चोट है, बल्कि यह उनकी राजनीतिक मंशा को भी उजागर करता है."

बीजेपी ने कांग्रेस के इस कृत्य को 'अक्षम्य गलती' बताते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने ऐसा किया हो. उन्होंने शशि थरूर के नामांकन के दौरान इस्तेमाल किए गए गलत मानचित्र और जॉर्ज सोरोस विवाद का भी हवाला दिया.

कांग्रेस की चुप्पी सवालों के घेरे में

इस विवाद पर कांग्रेस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, बीजेपी के लगातार आरोपों के बावजूद कांग्रेस के नेता चुप्पी साधे हुए हैं.

विपक्ष का हमला जारी

बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस की इस गलती को उनकी "भारत विरोधी मानसिकता" का प्रतीक बताया. सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे ने जोर पकड़ लिया है, जहां कांग्रेस को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस पार्टी के किसी मंच पर इस तरह का विवादित मैप दिखा हो. पिछली घटनाओं को याद करते हुए बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस बार-बार ऐसी गलतियां करती रही है और इससे उनकी "भारत विरोधी सोच" जाहिर होती है.

इस विवाद ने बेलगावी अधिवेशन की चर्चाओं को नया मोड़ दे दिया है. अब देखना होगा कि कांग्रेस इस पर सफाई देती है या नहीं.

Share Now

\