राहुल गांधी ने बताया कौन तय करेगा पार्टी का अगला अध्यक्ष, ये नाम सबसे आगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने आगामी कदमों को लेकर लग रही अटकलों के बीच बृहस्पतिवार को कहा कि वह नहीं, बल्कि उनकी पार्टी उनके उत्तराधिकारी के संबंध में फैसला करेगी. गांधी से जब यह पूछा गया कि उनके बाद किसे कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाएगा, तो उन्होंने उत्तर दिया कि उनके उत्तराधिकारी के बारे में वह निर्णय नहीं लेंगे

राहुल गांधी (Photo Credit- Twitter)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अभी भी वे अपने इस्तीफे पर अड़े हुए है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा. जिस पर राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा इसके बारे में उन्हें नहीं मालूम इसका फैसला पार्टी करेगी. वहीं कयास लगाया जा रहा है कि राहुल गांधी को इस्तीफा वापस नहीं लिए जाने पर राजस्थान के सीएम अशोक गल्होत (Ashok gehlot) को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. खबरों की माने तो अध्यक्ष पद की रेस में अशोक गल्होत का नाम सबसे आगे चल रहा है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद से राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने को लेकर अड़े हुए हैं, लेकिन कांग्रेस के सर्वोच्च निर्णायक निकाय सीडब्ल्यूसी ने उनके इस्तीफे के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और उन्हें सभी स्तरों पर पार्टी का पुनर्गठन करने को कहा है. गांधी ने यह भी कहा कि आज भी उनका वही रुख है कि राफेल विमान सौदे में चोरी हुई है. यह भी पढ़े: कांग्रेस में मान-मनौव्वल जारी: राहुल गांधी को मानाने में जुटे दिग्गज नेता, इस्तीफा वापस लेने की मांग पर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

वहीं संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण में राफेल के जिक्र के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में गांधी ने संसद भवन में यह टिप्पणी की.आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार का मुंह देखना पड़ा है. पार्टी को महज 52 सीटों पर जीत हासिल हुई है. राहुल गांधी के लिए दुःख की बात है कि उन्होंने अपनी पुस्तैनी सीट अमेठी भी नहीं बचा पाए उन्हें केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सामने हार का मुंह देखना पड़ा. (इनपुट भाषा)

Share Now

\