राहुल गांधी ने भूटान के PM लोतेय शेरिंग से की मुलाकात, राजनीतिक और समान हितों के मुद्दों पर हुई बातचीत

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को भारत (India) दौरे पर आए भूटान (Bhutan) के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग (Lotay Tshering) से यहां मुलाकात की और राजनीतिक एवं समान हितों के अन्य मामलों पर चर्चा की.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भूटान प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग (Photo Credit-IANS)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को भारत (India) दौरे पर आए भूटान (Bhutan) के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग (Lotay Tshering) से यहां मुलाकात की और राजनीतिक एवं समान हितों के अन्य मामलों पर चर्चा की. राहुल ने ट्वीट कर कहा, "मेरी भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोतेय शेरिंग से आज शानदार मुलाकात हुई. हमने क्षेत्र में राजनीतिक स्थिति और समान हितों के अन्य मामलों पर चर्चा की. मैं भविष्य में हमारी बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं." शेरिंग यहां तीन दिवसीय दौरे के लिए शुक्रवार को आए थे.

कार्यभार संभालने के बाद यह उनका पहला आधिकारिक विदेशी दौरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कल के दिन भूटान के प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. जहां उन्होंने कहा कि भूटान की 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए भारत 4,500 करोड़ रुपये देगा. शेरिंग ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसी देश के पहले राष्ट्राध्यक्ष थे जिन्होंने चुनावी जीत पर उन्हें बधाई दी.

यह भी पढ़ें: भारत-भूटान ने कुटनीतिक रिश्तों को प्रगाढ़ करने के लिए की चर्चा

पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने भूटान के प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया है कि भारत एक विश्वस्त मित्र के तौर पर भूटान के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा. भूटान के प्रधानमंत्री राजघाट पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की समाधि पर भी गए और बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की थी.

Share Now

\