Congress President: राहुल गांधी को लेकर बड़ी खबर, दिल्ली कांग्रेस ने तत्काल प्रभाव से पार्टी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव किया पारित
कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद की कुर्सी खाली चल रही है. कांग्रेस अध्यक्ष कौन होगा इसे लेकर लगातार कई खबरें आयी हैं. हालांकि पार्टी ने साफ कहा है कि मई तक कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल गया है. इसी बीच राहुल गांधी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि दिल्ली कांग्रेस ने राहुल गांधी को तत्काल पार्टी अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया है.
नई दिल्ली, 31 जनवरी 2021. कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष (Congress President) पद की कुर्सी खाली चल रही है. कांग्रेस अध्यक्ष कौन होगा इसे लेकर लगातार कई खबरें आयी हैं. हालांकि पार्टी ने साफ कहा है कि मई तक कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल गया है. इसी बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) ने राहुल गांधी को तत्काल पार्टी अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया है.
बता दें कि दिल्ली कांग्रेस चीफ अनिल चौधरी ने कहा कि सिर्फ राहुल जी ही हैं जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हैं. उनकी सारी भविष्यवाणियां जीएसटी और किसानों के मुद्दे के तौर पर सामने आ रही है. उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाई है. इसलिए हमनें राहुल को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया है. यह भी पढ़ें-Bhupesh Baghel on Congress President: कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर पार्टी के नेताओं की तरफ से बयानबाजी शुरू, भूपेश बघेल बोले-राहुल गांधी प्रेसिडेंट के लिए सबसे बेहतर विकल्प
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक हुई थी. जिसके बाद खबर सामने आयी कि मई तक कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल सकता है. साल 2019 के मई महीने में राहुल गांधी ने कांग्रेस अधक्ष पद से इस्तीफा दिया था उसके बाद सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था. इस प्रस्ताव के बाद राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग और तेज हो गई है.