कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री और वाईएसआर नेता विवेकानंद रेड्डी का निधन, निजी सहायक ने दर्ज कराई FIR

आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता वाई.एस.विवेकानंद रेड्डी (Y. S. Vivekananda Reddy) (68) को शुक्रवार को यहां उनके आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया....

वाई.एस.विवेकानंद रेड्डी (Photo Credit- Facebook)

कडपा/आंध्र प्रदेश:  आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता वाई.एस.विवेकानंद रेड्डी (Y. S. Vivekananda Reddy) (68) को शुक्रवार को यहां उनके आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया. पूर्व लोकसभा सदस्य विवेकानंद को संभवत: पुलिवेंदुला में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ा और उसके कारण उनका निधन हो गया.

हालांकि, उनके निजी सहायक कृष्णा रेड्डी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. विवेकानंद आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस.राजशेखर रेड्डी के छोटे भाई थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी व एक बेटी है.

यह भी पढ़ें: तेलुगू फिल्मों के अभिनेता अली वाईएसआर कांग्रेस में हुए शामिल, देखें तस्वीरें

पूर्व सांसद स्नान घर में खून से लथपथ पाए गए. निजी सहायक ने कहा कि उन्हें सिर में चोट आई थी. वह अपने घर में अकेले थे. उनका शव सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. वाईएसआर कांग्रेस के नेताओं ने उनके निधन के कारणों पर संदेह जताया और गहन जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि वह गुरुवार तक अच्छे थे और उन्होंने चुनाव प्रचार में भाग लिया था.

सांसद विजय साई रेड्डी ने कहा कि पार्टी ने निष्पक्ष जांच की मांग की है, जिससे पता चल सके कि क्या यह प्राकृतिक मौत है या दुर्घटनावश मौत या इसका कोई दूसरा कारण है. विवेकानंद रेड्डी कडपा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर 1999 व 2004 में सांसद निर्वाचित हुए थे. वह आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए दो बार (1989, 1994) पुलिवेंदुला से निर्वाचित हुए थे. विवेकानंद आंध्र प्रदेश विधानसभा परिषद के लिए 2009 में निर्वाचित हुए और किरण कुमार रेड्डी सरकार में कृषि मंत्री रहे थे.

Share Now

\