लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस नेता शशि थरूर का आरोप, केरल में EVM का कोई भी बटन दबाओ, बीजेपी को जा रहा वोट
तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और दिग्गज नेता शशि थरूर ने भी मतदान किया. इस दौरान थरूर ने ईवीएम में खराबी का आरोप लगाया है. थरूर का कहना है कि केरल के किसी भी बूथ के ईवीएम में कोई भी बटन दबाओ तो बीजेपी को वोट जा रहा है.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का आज तीसरा चरण (Third Phase) है, जिसमें सबसे ज्यादा 117 सीटों के लिए लोग मतदान हो रहा है. इसी कड़ी में केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और दिग्गज नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने भी मतदान किया. इस दौरान थरूर ने ईवीएम (EVM) में खराबी का आरोप लगाया है. थरूर का कहना है कि केरल के किसी भी बूथ के ईवीएम में कोई भी बटन दबाओ तो बीजेपी को वोट जा रहा है.
इससे पहले रामपुर से शिकायत भी EVM की खराबी की खबरें सामने आई. एसपी प्रत्याशी आजम खान के बेटे अब्दुल्ला (Abdullah Azam Khan) ने आरोप लगाया है कि यहां ज्यादा EVM मशीन काम नहीं कर रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस यहां लोगों को धमका रही है और मशीन में खराबी की वजह से वोटिंग काफी धीमी चल रही है.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस नेता शशि थरूर बोले, कठिन था 2014 का मुकाबला
तिरुवनंतपुरम सीट पर बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर
तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) सीट से कांग्रेस ने अपने मौजूदा सांसदा डॉ. शशि थरूर को फिर मैदान में उतारा हैं. थरूर को यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) का समर्थन हासिल है. वहीं बीजेपी ने कुम्मनम राजाशेखरन को टिकट दिया है. इस सीट पर फिर एक बार इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक बार फिर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
माना जा रहा है कि इस बार यहां बीजेपी को जीत मिल सकती है. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के शशि थरूर यहां से बड़ी मुश्किल से जीत पाए थे. उनके मुकाबले में बीजेपी ने इस बार मिजोरम के पूर्व गवर्नर कुम्मनम राजशेखर को उतार दिया है जिससे शशि थरूर के लिए मुकाबला और कड़ा दिख रहा है. बीजेपी से चुनाव लड़ने के लिए ही के. राजशेखर ने गवर्नर पद से इस्तीफा दिया था.