Rahul Gandhi Attacks Modi Govt on Rafale: राहुल गांधी ने राफेल को लेकर मोदी सरकार पर फिर बोला हमला, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
राफेल को लेकर कांग्रेस शुरू से ही केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रही है. कांग्रेस की तरफ से इसकी कीमतों को लेकर समय-समय पर निशाना साधा जाता रहा है. साथ ही राफेल का मसला लोकसभा चुनाव 2019 में भी चर्चा का केद्र बना था. हालांकि चुनाव में कांग्रेस को इसका फायदा नहीं हुआ है. इसी बीच एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राफेल को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है.
नई दिल्ली, 22 अगस्त. राफेल को लेकर कांग्रेस (Congress) शुरू से ही केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर हमलावर रही है. कांग्रेस की तरफ से इसकी कीमतों को लेकर समय-समय पर निशाना साधा जाता रहा है. साथ ही राफेल का मसला लोकसभा चुनाव 2019 में भी चर्चा का केद्र बना था. हालांकि चुनाव में कांग्रेस को इसका फायदा नहीं हुआ है. इसी बीच एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राफेल (Rafale Deal) को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने कहा कि राफेल खरीदने के लिए भारत के खजाने से पैसा चुराया गया है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राफेल के लिए भारत के खजाने से पैसे की चोरी की गई. राहुल ने आगे महात्मा गांधी का एक कथन भी लिखा है 'सच एक है, रास्ते कई हैं'. दरअसल कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में जो खबर शेयर की है उसके अनुसार रक्षा मंत्रालय ने राफेल डील से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी सीएजी को देने से साफ इनकार कर दिया है. यह भी पढ़ें-WhatsApp जासूसी विवाद: राहुल गांधी ने राफेल का जिक्र कर मोदी सरकार पर कसा तंज
राहुल गांधी का ट्वीट-
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 36 लड़ाकू विमानों की खरीद को लेकर अदालत की निगरानी में इन्वेस्टीगेशन की मांग करने वाली जनहित याचिकाओं को दिसंबर 2018 में सिरे से खारिज कर दिया था. सर्वोच्य न्यायालय ने अपने फैसले में यह भी कहा था कि इसमें कुछ गलत दिखाई नहीं दिया है.