ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- हमसे सीखें मंदिर निर्माण, हमने देशभर में 60 मंदिर बनवाए हैं
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Photo Credits PTI)

जयपुर: राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होने हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही दलों के नेता जीत को लेकर रैलियों-पर रैली कर रहे है. इस दौरान दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी भी कर रहे है. इसी क्रम में आज कांग्रेस के कद्दावर नेता और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की तरफ से सीएम पद के प्रबल दावेदारों में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने राम मंदिर निर्माण को लेकर जयपुर में एक रैली के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा है. सिंधिया का कहना है कि बीजेपी सिंधिया परिवार से सीख सकती है कि मंदिर कैसे बनाया जाता है. इस परिवार ने लोगों को बिना बाटें ही देश में एक दो नहीं बल्कि 60 मंदिर बनवाए हैं.

मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने आगे कहा कि सिंधिया परिवार ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में मंदिर बनाए हैं. लेकिन लोगों का बटने नहीं दिया. इनकी तो एक ही आदत है ठोक-ठोक कर कहते हैं, कसम गीता की मंदिर वहीं बनायेंगे, लेकिन तारीख नहीं बतायेंगे. ये भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की असलियत है." यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरा जीत का दम, कहा- 11 दिसंबर को लोग बनाएंगे कांग्रेस की सरकार

बता दें कि इससे पहले पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने वसुधंरा राजे पर निशाना साधा चुकें है. उनका कहना है कि अब चाहे पीएम मोदी आए या बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आ जाए इस सरकार को कोई नहीं बचा सकता इस सरकार को जाने का समय आ चुका है, ज्ञात हो कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को वोट डालें जाएंगे और चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएगा

.