लोकसभा चुनाव 2019: गुजरात में कांग्रेस का बड़ा दांव, अहमद पटेल भरूच सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
कांग्रेस पार्टी की तरफ से ऐसी खबर आ रही है कि पार्टी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल (Ahmed Patel) को गुजरात की भरूच लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती है.
गांधीनगर: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में गुजरात के भरूच सीट पर बीजेपी को मात देनी के लिए कांग्रेस पार्टी एक नई चाल चल सकती है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से ऐसी खबर आ रही है कि पार्टी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल (Ahmed Patel) को गुजरात की भरूच लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती है. हालांकि अहमद पटेल या फिर पार्टी की तरफ से इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन गुजरात कांग्रेस पार्टी चाहती है कि अहमद पटेल इस बार लोकसभा चुनाव में उतरे. राज्य कांग्रेस की इस मांग पर अहमद पटेल भी गंभीरता से विचार कर रहे हैं.
देश की राजनीति में चाणक्य के रूप पहचाने जाने वाले कांग्रेस नेता और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल इसी इलाके से आते हैं और पहली बार भरूच लोकसभा सीट से ही वह जीतकर सांसद बने थे. ऐसे में इस सीट से वे चुनाव लड़ते है तो अहमद पटेल शायद चुनाव जीत भी सकते हैं. ऐसे इसलिए अहमद पटेल गुजरात के भरूच सीट से 3 बार सांसद रहे चुके हैं पहली बार 1977,1980 और 1985 लोकसभा चुनावों में कांग्रेस से सांसद रहे हैं. साल 1989 में राम मंदिर मुद्दे के चलते 21 हज़ार वोटों से हार गए थे. तब से आज तक भरूच लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी जीत नहीं पाई है. फिलहाल अहमद पटेल राज्यसभा सांसद और कांग्रेस पार्टी में कोषाध्यक्ष हैं. यह भी पढ़े: हार्दिक पटेल को तगड़ा झटका: गुजरात हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, नहीं लड़ सकेंगे लोकसभा चुनाव
बता दें कि आजादी के बाद 1951 से ही इस सीट पर कांग्रेस की जीत का जो सिलसिला शुरु हुआ था, वह इंदिरा गांधी के वक्त, यहां तक कि आपातकाल में भी चलता रहा. 1984 तक कांग्रेस यहां से जीतती रही. भारतीय जनता पार्टी को 1989 में पहली बार यहां से जीत दर्ज की. उसके बाद से बीजेपी यहां से एक बार भी चुनाव नहीं हारी है. ऐसे में यदि इस सीट से अहमद पटेल चुनाव लड़ने है तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है. ऐसे इसलिए एक समय में कांग्रेस की यह सीट भले ही रहा हो लेकिन मौजूदा समय में इस सीट से बीजेपी चुनाव जीतती आ रही है.