Congress CEC Meeting: महाराष्ट्र, झारखंड को लेकर दिल्ली में आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बड़ी बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर लग सकती है अंतिम मुहर

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बड़ी बैठक, होने जा रही है. जिस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है.

Photo- Facebook

Congress CEC Meeting: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दोनों राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. वही कांग्रेस की तरफ से दोनों राज्यों के लिए अभी तक एक भी सूची जारी नहीं हुई है. क्योंकि अभी तक कांग्रेस की तरफ से कुछ नामों को छोड़ दे तो बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों के नाम अभी तक तय नहीं हुए हैं. दोनों राज्यों में होने वाले चुनाव में किसे कहा से टिकट दिया जाये. दिल्ली में कांग्रेस की  केंद्रीय चुनाव समिति की आज एक बड़ी  बैठक होने जा रही है. जिस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है.

हालांकि यह बैठक रविवार को ही होने वाली थी .लेकिन पार्टी के नेताओं ने करवा चौथ समेत विभिन्न कारणों का हवाला दिया, जिसके बाद बैठक स्थगित कर दी गई. कुछ नेताओं ने कहा कि महा विकास आघाडी (MVA) के घटकों दलों के बीच कुछेक सीटों को लेकर थोड़ी चर्चा की जरूरत है और सीट बंटवारे से संबंधित बातचीत अंतिम चरण में है. ऐसे में बैठक एक दिन के लिए टाल दिया जाए. दिल्ली में आज होने वाली में बैठक में दोनों राज्यों के नेताओं के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत  कई बड़े नेता मौजूद रहने वाले हैं. यह भी पढ़े: Congress Appointed Observers: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, दोनों राज्यों में की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति (See List)

महाराष्ट्र में कांग्रेस, उद्धव गुट और शरद पवार गुट के साथ लड़ रही है चुनाव

महाराष्ट्र में कांग्रेस उद्धव गुट की पार्टी शिवसेना (UBT) और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. इन प्रमुख पार्टियों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर भी करीब चर्चा हो चुकी हैं. उम्मीद जारही की जा रही है कि आज शाम तक तीनों पार्टी में कौन सी पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सीटों का ऐलान हो सकता है.

झारखंड में JMM-RJD के साथ लड़ रही है कांग्रेस:

झारखंड में कांग्रेस हेमंत सोरेन की पार्टी JMM और RJD के साथ ही  वाम दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तथा झामुमो 81 में से 70 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे. वही शेष 11 सीट के लिए गठबंधन सहयोगियों राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वाम दलों के साथ सीट-बंटवारे पर बातचीत चल रही है.

रविवार को ही, एआईसीसी मुख्यालय में झारखंड के उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सीईसी के समक्ष पेश किए जाने वाले नामों की प्रस्तावित सूची को अंतिम रूप दिया गया.

महाराष्ट्र में 20 और झारखंड में 13 और 20 नवंबर को मतदान:

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा. झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरण में मतदान होगा. दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को होगी।

Share Now

\