कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने आदिवासियों के जल,जंगल और जमीन को हथियाया

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज बस्तर और बिलासपुर में संवाददाता सम्मेलन में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए यह कहा.

रणदीप सिंह सुरजेवाला (Photo Credits: PTI)

रायपुर/बिलासपुर: कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने आदिवासियों का जल, जंगल और जमीन हथियाकर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज बस्तर और बिलासपुर में संवाददाता सम्मेलन में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए यह कहा. सुरजेवाला ने जगदलपुर जिला मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले 15 साल से भाजपा की सरकार ने बस्तरवासियों के दमन, उत्पीड़न और अधिकारों के हनन की कहानी लिखी है.

राज्य की एक तिहाई से ज्यादा आबादी आदिवासी है, पर भाजपा सरकार ने बस्तरवासियों के अधिकार छीनने और पूंजीपति मित्रों को सौंपने के अलावा कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा आदिवासियों का जल, जंगल, जमीन हथियाकर कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ अकेला ऐसा राज्य है जहां बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधन और खनिज पदार्थ प्रचुर मात्रा में है. भारत के 20 प्रतिशत स्टील और सीमेंट का उत्पादन छत्तीसगढ़ में ही होता है. लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ को चंद पूंजीपति मित्रों को ठेके पर दे दिया है.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के पीएम बनाने के सपने को तोड़ सकती है उनकी ही ये सहयोगी पार्टी 

सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में राज्य में 90,000 एकड़ से भी अधिक भूमि कृषकों से छीनकर उद्योगपतियों को दी गई है. उनमें से अधिकांश भूमि आदिवासियों की है.उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का आदिवासी विरोधी रवैया और भी ज्यादा मुखर है. मोदी सरकार ने आदिवासी कल्याण की 307 योजनाओं को घटाकर 261 कर दिया है. आदिवासी कल्याण के लिए आवंटित पैसा भी खत्म किया जा रहा है.

वहीं, बिलासपुर में संवाददाता सम्मेलन में सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार औरc में रमनसिंह की भाजपा सरकार ने किसानों के साथ केवल छल-कपट किया है. बड़े बड़े वादों की झड़ी लगा भाजपा ने पिछले 15 साल से छत्तीसगढ़ में किसानों को सर्वाधिक ठगा है.

Share Now

\