जम्मू कश्मीर को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने कहा कि कश्मीर कोई मुद्दा नहीं है. पीओके लोग भारत में शामिल होना चाहते हैं. साथ ही सीएम ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में शांति है.
योगी आदित्यनाथ ने जो कहा वो पाकिस्तान को टेंशन में डालने वाला है. सीएम योगी ने पाक अधिकृत कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि अब वहां से आवाज उठ रही है कि हमें फिर से भारत के अंदर लाने को काम करो. सीएम योगी ने आगे कहा कि दुनिया को आतंकवाद की भट्टी में झोंकने वाला आज एक-एक रोटी के लिए तरस रहा है. पांच किलो आटे के पैकेट के लिए छीना झपटी हो रही है. ये भी पढ़ें- VIDEO: भारत ने POK छोड़ दिया था, जिसकी कीमत आज हमें चुकानी पड़ रही, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया बयान
#BreakingNews | जम्मू-कश्मीर को लेकर सीएम योगी का बयान, बोले- 'कश्मीर अब कोई मुद्दा नहीं, भारत में शामिल होना चाहता है PoK' #YogiAdityanath #UttarPradesh #JammuKashmir #PoK | @ShobhnaYadava pic.twitter.com/kvrt0akoPc
— Zee News (@ZeeNews) October 27, 2023
इससे पहले 30 मई को सीएम योगी ने कहा था कि भारत का जो सबसे उपजाऊ जमीन थी वो पाकिस्तान के हिस्से में गया, लेकिन भारत से दुश्मनी में पड़ोसी मुल्क ऐसा अंधा हुआ कि उससे कुछ संभला नहीं. भारत आज दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान दरिद्रता की नई-नई सीढ़ियां चढ़ रहा है. भारत समृद्धि की सीढ़ियां चढ़ रहा है जबकि पाकिस्तान नर्क के गर्त में गिरता जा रहा है. ये भी पढ़ें- भारत में कब और कैसे शामिल होगा POK, वीके सिंह के खुलासे पाकिस्तान की उड़ जाएगी नींद
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के गिलगित-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों हो रहे हैं. वहां के लोगों ने पाकिस्तान सरकार पर भेदभाव करने के आरोप लगाए हैं.
पाकिस्तान एक सुन्नी-बहुल देश है लेकिन गिलगित-बाल्टिस्तान में शियाओं की आबादी बड़ी है. जनरल जिया-उल हक के शासन से शुरू होकर, लगातार पाकिस्तान सरकारों ने सुन्नियों को इस क्षेत्र में लाकर गिलगित-बाल्टिस्तान की जनसांख्यिकीय संरचना को बदलने की कोशिश की है.