बिहार: तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा- नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं

राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बुधवार को कटु हमला किया. उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ रुख अपनाने में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की असमर्थता के कारण महागठबंधन छोड़ने के कुमार के बयान को लेकर उनपर निशाना साधा....

तेजस्वी यादव और नितीश कुमार (Photo Credit- PTI)

पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बुधवार को कटु हमला किया. उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ रुख अपनाने में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की असमर्थता के कारण महागठबंधन छोड़ने के कुमार के बयान को लेकर उनपर निशाना साधा. कुमार के महागठबंधन से बाहर होने के बाद राजद ने सत्ता खो दी थी.

यादव ने ट्वीट किया, "भारतीय राजनीति में कोई भी नीतीश कुमार जी के मानकों से मेल नहीं खाता है. वह न केवल राजनीति, नैतिक या सामाजिक रूप से निंदनीय हैं, बल्कि नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं. आप उन्हें कभी अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए नहीं पाएंगे. वह अपनी गलतियों के लिए साझेदारों के साथ-साथ विरोधियों पर दोष मढ़ते हैं."

मंगलवार रात यहां एक निजी समाचार चैनल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में, मुख्यमंत्री ने गांधी पर आरोप लगाया कि जब यादव के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से उनकी राज्य सरकार जूझ रही थी तब कांग्रेस प्रमुख ने कोई स्टैंड नहीं लिया. उस वक्त यादव उपमुख्यमंत्री थे. कुमार ने आरोप लगाया था कि गांधी ने एक बयान तक जारी नहीं किया.

अगर उन्होंने बयान जारी किया होता तो वह महागठबंधन को छोड़ने और राजग में फिर से शामिल होने के बारे में दूसरी बार सोचने पर मजबूर होते. राजद प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के छोटे बेटे यादव ने कुमार को उनके इस दावे के लिए भी निशाने पर लिया जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रशांत किशोर को जदयू में शामिल करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने उनसे दो बार कहा था.

यह भी पढ़ें: माया-अखिलेश से मुलाकात के पीछे ये है तेजस्वी यादव की चाल, कांग्रेस को होगा नुकसान

यादव ने पहले किए एक ट्वीट में कहा, "अंत: नीतीश कुमार मानते हैं कि जदयू बीजेपी का उन्नत संस्करण है. वह संगठन में अपना पद छोड़कर सारे अहम पद श्री अमित शाह द्वारा चुने हुए लोगों को दे रहे हैं."

Share Now

\