Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. शराब नीति घोटाला मामले में 156 दिनों से तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने बेल दे दी है. कोर्ट के इस आदेश के बाद अब उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है. जल्द ही वे तिहाड़ जेल के गेट नंबर 4 से बाहर आ सकते हैं, जहां पर बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए मौजूद हैं.
अरविंद केजरीवाल की रिहाई का फैसला सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था, और अब उन्होंने केजरीवाल को जमानत दे दी है. इस मामले में सीबीआई और केजरीवाल पक्ष के बीच लंबी बहस चली, जिसके बाद कोर्ट ने यह निर्णय लिया.
सुनीता केजरीवाल भी तिहाड़ के लिए रवाना
केजरीवाल की रिहाई के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी तिहाड़ जेल के लिए रवाना हो चुकी हैं. तिहाड़ जेल के गेट नंबर 4 पर दिल्ली पुलिस और सुरक्षा कर्मियों द्वारा स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. शाम तक अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर निकलने की उम्मीद है, और इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता वहां पहुंच रहे हैं.
AAP कार्यकर्ताओं में जश्न
#WATCH | Firecrackers being burst by AAP workers outside the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal in Delhi.
CM Kejriwal has been granted bail by the Supreme Court today in the Delhi excise policy case. pic.twitter.com/1EWqECNblp
— ANI (@ANI) September 13, 2024
156 दिन जेल में रहे अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था. उन्हें पूछताछ के बाद 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजा गया था. इससे पहले, 10 मई को उन्हें 21 दिनों के लिए आम चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए रिहा किया गया था.हालांकि, उनकी रिहाई 51 दिन जेल में बिताने के बाद हुई थी. 2 जून को वे वापस तिहाड़ जेल में सरेंडर कर चुके थे. आज, 13 सितंबर को उनकी रिहाई होने पर कुल जेल में बिताए गए दिन 177 हो जाएंगे, जिनमें से 21 दिनों की रिहाई को घटाने पर केजरीवाल कुल 156 दिनों तक जेल में रहे.
AAP कार्यकर्ताओं का समर्थन
अरविंद केजरीवाल की रिहाई के अवसर पर तिहाड़ जेल के बाहर बड़ी संख्या में AAP कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है, और वे अपने नेता का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस फैसले का स्वागत किया और इसे न्याय की जीत बताया.