लोकसभा चुनाव 2019: सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने जिलों में प्रचार करने के दिए आदेश
आगामी लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दूसरे जिलों में जाकर प्रचार करने की संभावनाओं के मद्देनजर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने जिलों से बाहर नहीं जाने के निर्देश दिए हैं...
भोपाल: आगामी लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दूसरे जिलों में जाकर प्रचार करने की संभावनाओं के मद्देनजर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने जिलों से बाहर नहीं जाने के निर्देश दिए हैं.
कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश इकाई के महामंत्री राजीव सिंह (Rajiv Singh) ने सोमवार को एक पत्र जारी कर कहा है कि पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिला-ब्लॉक पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि अपने-अपने जिले में रहकर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए काम करें.
यह भी पढ़ें: सीएम कमलनाथ की सरकार ने भोपाल में RSS दफ्तर से हटाई सुरक्षा, दिग्विजय सिंह हुए नाराज
सभी पदाधिकारियों से कहा गया है कि पार्टी की प्रदेश इकाई की बगैर अनुमति के कोई भी पदाधिकारी अपने जिले से बाहर जाकर पार्टी का काम नहीं करे, जो भी पदाधिकारी इन निर्देशों का उल्लंघन करेगा, अर्थात जिले से बाहर जाकर प्रचार करेगा, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.