जेएनयू देशद्रोह मामला: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- केस फाइल उप गृह सचिव के पास लंबित
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी देशद्रोह मामले में दिल्ली सरकार ने बुधवार को अपना जवाब दाखिल कर दिया है. जेएनयू में 2016 में हुई घटना में शामिल छात्रों पर मुकदमा दर्ज करने की मंजूरी देने में पैर खींच रही अरविंद केजरीवाल सरकार ने कहा कि मामले की फाइल उप गृह सचिव के पास लंबित है और मामला उसके संज्ञान में है.
नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) देशद्रोह मामले में दिल्ली सरकार ने बुधवार को अपना जवाब दाखिल कर दिया है. जेएनयू में 2016 में हुई घटना में शामिल छात्रों पर मुकदमा दर्ज करने की मंजूरी देने में पैर खींच रही अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने कहा कि मामले की फाइल उप गृह सचिव के पास लंबित है और मामला उसके संज्ञान में है.
केजरीवाल सरकार ने बुधवार को कोर्ट को बताया कि अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. जवाब में यह भी कहा गया कि संबंधित फाइल दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंदर जैन के पास लंबित है. जैन के पास ही गृह विभाग है. सरकारी वकील ने कोर्ट में एक पत्र में अपना जवाब दाखिल किया. कोर्ट इस मामले पर अपना निर्देश आज अपराह्न तीन बजे देगा.
Tags
संबंधित खबरें
अरविंद केजरीवाल ने सफाई कर्मचारियों को किया अपने घर चाय पर आमंत्रित
Aam Aadmi Party Foundation Day: आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर केजरीवाल और आतिशी ने दी सभी को बधाई
26 नवंबर को हेमंत सोरेन ले सकते हैं सीएम पद की शपथ: सूत्र
Kailash Gahlot Resigns From AAP: दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा, केजरीवाल को लिखा पत्र
\