Sourav Ganguly Health Update: सौरव गांगुली से मिलने अस्पताल पहुंची सीएम ममता बनर्जी, पूछा हालचाल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली का दूसरी बार एंजियोप्लास्टी किया गया है. मौजूदा समय में वह अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं और आराम कर रहे हैं. क्रिकेट फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआए कर रहे हैं.
कोलकाता, 28 जनवरी: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का दूसरी बार एंजियोप्लास्टी किया गया है. मौजूदा समय में वह अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं और आराम कर रहे हैं. क्रिकेट फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआए कर रहे हैं. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) आज उनसे मिलने के लिए अपोलो अस्पताल पहुंची और उनका हालचाल लिया. इससे पहले उन्होंने आज सुबह फोन करके गांगुली का हालचाल पूछा था.
बता दें कि मशूहर हृदयरोग विशेषज्ञ देवी शेट्टी ने गांगुली के तमाम परीक्षणों की जांच करने और अस्पताल के चिकित्सकों के साथ परामर्श करने के बाद एंजियोप्लास्टी करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि इस 48 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान की धमनियों के अवरोध को हटाने के लिये दो स्टेंट डाले गए हैं.
यह भी पढ़ें- Sourav Ganguly Hospitalised: बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली की फिर बिगड़ी तबियत, अपोलो अस्पताल में किया गया भर्ती
गौरतलब हो कि 48 वर्षीय गांगुली को बुधवार को सीने में बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उनके कई परीक्षण किए गए. गांगुली ने तीन सप्ताह पहले अपने आवास पर व्यायाम करते समय सीने में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद जांच से पता चला कि उनकी धमनियों में तीन अवरोध हैं जिनके लिए स्टेंट लगाए गए.
डॉक्टरों का कहना है कि वह खतरे से बाहर हैं. बीती रात उन्हें अच्छी नींद आई. सुबह उन्होंने हल्का नाश्ता भी किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले माकपा के वरिष्ठ नेता अशोक भट्टाचार्य गांगुली का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे.