पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने हमें नजरअंदाज किया है. केंद्र सरकार को पश्चिम बंगाल के लोग उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे. इसके साथ ममता बनर्जी ने कहा कि बाहरी लोग राज्य नहीं चलाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है. वे लोगों को मारने की बातें करते हैं. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पश्चिम बंगाल से बाहर फेंक देंगे. तृणमूल कांग्रेस (TMC) फिर से सरकार बनाएगी. इसी के साथ अगला चुनाव राज्य के साथ-साथ देश को भी एक नई दिशा दिखाएगा. ममता बनर्जी का यह बयान तब सामने आया है जब पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से भेंट कर उन्हें नार्थ दीनाजपुर जिले में बीजेपी कार्यकर्ता के परिवार की नाबालिग बेटी की रेप के बाद हत्या के मामले की बात कही. जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ने घटना की जांच कराने का आश्वासन दिया.
बता दें कि ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की सरकार पर तंज कसा है. उत्तर प्रदेश में हो रही अपराधिक घटना को लेकर उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में क्या चल रहा है? उस राज्य के लोग पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराने से डरते हैं. एक ही घटना में कई पुलिसकर्मी मारे गए. दरअसल उत्तर प्रदेश में एक पत्रकार को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार दी है. जिसके बाद से यूपी की सरकार विपक्ष के निशाने पर है.
ANI का ट्वीट:-
We will throw the BJP out of West Bengal in the 2021 Assembly elections. Trinamool Congress will form the government again. The next elections will show a new direction to the state as well as to the country: Chief Minister Mamata Banerjee pic.twitter.com/ir4obRHpJu
— ANI (@ANI) July 21, 2020
गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव होना है. जिसे लेकर अब बीजेपी और टीएमसी दोनों ही पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. लोकसभा चुनाव में जिस तरह से बीजेपी को बढ़त मिली थी. उसके बाद ममता बनर्जी को अभाष हो चुका है कि अगर थोड़ी भी ढिलाई बरती तो बीजेपी बाजी मार लेगी. यही कारण है कि सीएम ममता बनर्जी लगातार केंद्र पर निशाना साधती रही हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ना चाहती है. क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर बीजेपी को राज्य की 18 लोकसभा सीटें मिलीं थी.
ANI का ट्वीट:-
What is happening in Uttar Pradesh? People in that state are afraid of lodging complaints with the police. Several policemen were killed in a single incident: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee https://t.co/r9dqf4GWyH
— ANI (@ANI) July 21, 2020
पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल मई 2021 में खत्म हो रहा है. इससे पहले साल 2016 में 4 अप्रैल से 5 मई तक कुल छह चरणों में विधान सभा चुनाव हुए थे. तब कुल 294 में से 211 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस लगातार दूसरी बार सरकार बनाने में सफल हुई थी.