लोकसभा चुनाव 2019: चिदंबरम ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- पार्टी को वादें पूरा नहीं करने के लिए याद किया जाएगा
पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम (Photo Credit-IANS )

चेन्नई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को सत्तारूढ़ बीजेपी पर बरसते हुए कहा कि उसे लोगों से किए गए वादों को पूरा नहीं करने के लिए याद किया जाएगा. ‘‘न्यूनतम आय योजना’’ की विशेषताओं को स्पष्ट करते हुए उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि बीजेपी विकास आंकड़ों पर गलतबयानी कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी)लागू कर उन्होंने (नरेंद्र मोदी) देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रमों को बर्बाद कर दिया. जब लोग बीजेपी के बारे में सोचते हैं तो उनके मन में यही बात आती है कि आंकड़ों में हेरफेर कर उन्होंने यह दिखाया है कि उन्होंने विकास किया है.’’

बीजेपी के प्रति अपना तीखा रूख बरकरार रखते हुए चिदंबरम ने कहा, ‘‘बीजेपी को वादों को तोड़ने के लिए याद किया जाएगा. बैंक खातों में 15 लाख रुपये, किसानों की आय दोगुनी, नोटबंदी और त्रुटिपूर्ण जीएसटी. अगर हम बीजेपी कहते हैं तो ये चार बातें लोगों के मन में आती हैं.’’ उन्होंने कहा कि केंद्र में कोई मोदी सरकार नहीं है बल्कि नयी दिल्ली में सिर्फ मोदी हैं.