तमिलनाडु में गहराया जल संकट: सड़क पर उतरे DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन, लोकसभा में चर्चा के लिए दिया नोटिस
तमिलनाडु में जल संकट को लेकर DMK आज सोमवार को चेन्नई के चेपक में विरोध प्रदर्शन कर रही है. डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन भी राज्य सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं. स्टालिन ने कहा कि इस विषय को डीएमके सांसद संसद में भी उठाएंगे. उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर तमिलनाडु सरकार कभी गंभीर नहीं रही.
तमिलनाडु (Tamil Nadu) में जल संकट गहराता जा रहा है. राज्य में चल रहे जल संकट को लेकर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) आज सोमवार को चेन्नई (Chennai) के चेपक में विरोध प्रदर्शन कर रही है. डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन (MK Stalin) भी राज्य सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं. स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु सरकार को इस बात से मतलब नहीं है कि वो लोगों की प्यास बुझाए. सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए सरकार वादे तो कर रही है. लेकिन जमीन पर कुछ ठोस होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. इस बीच लोकसभा में डीएमके सांसद टीआर बालू (TR Baalu) ने जल संकट पर चर्चा करने के लिए नोटिस दिया है.
स्टालिन ने कहा कि इस विषय को डीएमके सांसद संसद में भी उठाएंगे. उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर तमिलनाडु सरकार कभी गंभीर नहीं रही. अगर सरकार जाग गई होती तो लोगों को इस तरह की मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता.
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु में बारिश के लिए मंत्री ने चर्च और दरगाह में प्रार्थना की, पहले कर चुके हैं यज्ञ
बता दें कि चेन्नई के ज्यादातर इलाकों में पानी की भारी कमी है. यहां लोगों को कई दिनों तक पानी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. आम लोगों का कहना है कि सरकार सिर्फ झूठे वादे कर रही है. हकीकत में हर दिन और रात सिर्फ पानी के इस इंतजार में गुजर रहे हैं. पलानीसामी सरकार के खिलाफ लोग हाथ और सिर पर मटके लिए सड़कों पर उतर रहे हैं.