छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: माकपा ने अपने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस को वोट देने को कहा

भाजपा को छत्तीसगढ़ में सत्ता में वापस आने से रोकने के प्रयास के तहत माकपा के पोलितब्यूरो सदस्य सूर्य कांत मिश्रा ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से वहां आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को वोट देने का अनुरोध किया

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

कोलकाता: बीजेपी को  रोकने के प्रयास के तहत माकपा के पोलितब्यूरो सदस्य सूर्य कांत मिश्रा ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से वहां आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को वोट देने का अनुरोध किया. मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जिन सीटों पर माकपा या वामदलों का कोई उम्मीदवार नहीं है, वहां पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस उम्मीदवार को वोट दें क्योंकि ‘‘सांप्रदायिक एवं जनविरोधी’’ भाजपा के खिलाफ यह एकमात्र विकल्प है.

उन्होंने यहां सीबीआई कार्यालय के बाहर विरोध रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम छत्तीसगढ़ में तीन सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. इन सीटों पर हमें सांप्रदायिक भाजपा को हराने के लिए कड़ा संघर्ष करना होगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जिन सीटों पर हमारा कोई उम्मीदवार नहीं है, हम बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए कांग्रेस के समर्थन में वोट डालें.’’

Share Now

\