हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद अब सभी की निगाहें झारखंड मुक्ति मोर्च के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन के राजतिलक पर टिकी हुई हैं. चंपई सोरेन को झामुमो ने राज्य का अगला सीएम बनाने का फैसला लिया है. चंपई ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उन्होंने राज्यपाल को 43 विधायकों का समर्थन पत्र भी सौंपा है.
चंपई सोरेन ने कहा, हमें सरकार बनाने के लिए बहुमत का दावा किए हुए 22 घंटे हो गए हैं. राज्यपाल ने कहा कि जल्द ही निर्णय लेंगे. बता दें कि चंपई सोरेन ने राज्यपाल को वो वीडियो भी दिखाया जिसमें हमारे 43 विधायक दिखाई दे रहे हैं.
#WATCH | Leader of JMM legislative party, Champai Soren and other party leaders present at Circuit House.
Champai Soren and JMM MLAs met Jharkhand Governor CP Radhakrishnan at the Raj Bhavan in Ranchi.
(Source: JMM) pic.twitter.com/KZS0ey9Fdc
— ANI (@ANI) February 1, 2024
JMM विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने कहा, "हमने कल नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था. हमने राज्यपाल से कहा कि हम इस विषय पर क्लियर है. हमने उनसे इसे जल्दी करने का अनुरोध किया है. उन्होंने भी कहा है कि वो जल्द ही करेंगे."
#WATCH रांची, झारखंड: JMM विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने कहा, "हमने कल नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था। हमने राज्यपाल से कहा कि हम इस विषय पर क्लियर है। हमने उनसे इसे जल्दी करने का अनुरोध किया है। उन्होंने भी कहा है कि वो जल्द ही करेंगे।" https://t.co/cvZADGtntv pic.twitter.com/SA7brjs6iy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
बता दें कि हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार किया है. इससे पहले हेमंत ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया. फिलहाल हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.